भारत खबर विशेष featured दुनिया देश राज्य लाइफस्टाइल

दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल

diwali 8 1 दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल

पिछले साल शेयर बाजार

शेयर बाजार के कारोबार में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारूति सहित कई स्थापित कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली। भारतीय निर्यात ने 13 महीने तक लगातार बढ़त हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 13 महीने से निर्यात में सकारात्मक वृद्धि का सिलसिला सितम्बर माह में भी जारी रहा और निर्यात में 25.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

diwali 7 1 दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार सितम्बर, 2017 में 2861.336 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ, वहीं एक साल पहले इसी महीने में यानि सितम्बर, 2016 में 2276.835 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ था। रुपये में देखे तो सितम्बर, 2017 में 184387.36 करोड़ रुपये की वस्तुओं, सेवाओं का निर्यात हुआ, वहीं सितम्बर, 2016 में निर्यात 151950.74 करोड़ रुपये का था। इस तरह निर्यात में इस अवधि में 21.35 फीसदी की वृद्धि देखी गई। सितम्बर माह में इंजीनियरिंग सामान, रत्न-गहनें, पेट्रोलियम उत्पाद, ऑर्गेनिक-इनॉर्गमिकल्स, कपड़ा, दवाएं, सूत-यॉर्न, समुद्री उत्पाद, चावल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का प्रमुखता से निर्यात हुआ।

WhatsApp Image 2017 05 24 at 11.43.49 AM 1 दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल
Pradeep Sharma

Related posts

स्मृति इरानी ने किया राहुल पर वार, बोली लगे रहो, गुजरात फिर भी हारोगे

Rani Naqvi

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई राज्य सरकार को फटकार

piyush shukla

सहरी छोड़ आतंकियों को मारने के लिए 300 किलोमीटर दूर कैंप पहुंचे थे इकबाल

Rani Naqvi