featured देश राज्य

स्मृति इरानी ने किया राहुल पर वार, बोली लगे रहो, गुजरात फिर भी हारोगे

smriti irani

नई दिल्ली। बीजेपी नेता और केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि एक आदमी जो बेल पर है। कोर्ट का मजाक उड़ा है। लगे रहो भाई गुजरात फिर भी हारोगे। साल मुबारक स्मृति ईरानी का यह ट्वीट कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट के जवाब में आया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जयशाह के मामले में चुप्पी के लिए तंज कसा था। राहुल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में अचानक हुए कथित इजाफे के मुद्दे पर चुप्पी के लिए तंज कसते हुए कहा कि वह न तो इस मुद्दे पर कुछ बोलते हैं और न ही किसी को बोलने देते हैं।

smriti irani
smriti irani

बता दें कि राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि मित्रों शाह-जादे के बारे में न बोलूंगा,न किसी को बोलने दूंगा। राहुल ने इशारों इशारों में मोदी की प्रसिद्ध पंक्ति ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ पर चुटकी लेते हुए यह बात कही। राहुल का ध्यान इस वक्त पूरी तरह से गुजरात पर लगा हुआ है जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वो लगातार गुजरात में मोदी पर निशाना सादे हुए हैं और अपनी पूरी ताकत वहां के चुनाव में झोंके हुए हैं। वहीं बीजेपी भी राहुल पर हमले करने में कमी नहीं कर रही है।

साथ ही राहुल इस मामले में लगातार नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना लगा रहे हैं. एक न्यूज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद कथित तौर पर जय शाह की कंपनी का टर्नओवर 16,000 गुणा बढ़ गया।

वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे की जांच सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीशों से करवाने की मांग की है। बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए जय शाह की कंपनी को पूरी तरह से वैध और कानूनी बताया है। चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश चुनाव की तिथि की घोषणा की थी, लेकिन गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर दबाव का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसा गुजरात में मोदी द्वारा और परियोजनाओं की घोषणा के लिए किया गया है।

Related posts

DMRC का इंडसइंड बैंक से करार, यात्री एटीएम से करेंगे रिचार्ज

rituraj

निकाय चुनाव: बैलेट पेपेर से चुनाव होने वाले इलाकों में बसपा के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Rani Naqvi

बाबा औघड़दानी की उपासना शिवरात्रि में करें ऐसे, बरसेगी कृपा होगा बेड़ा पार

bharatkhabar