featured यूपी

शहजर रिजवी ने बढ़ाया मेरठ का मान, शूटिंग के लिए ओलंपिक में हुआ चयन

शहजर रिजवी ने बढ़ाया मेरठ का मान, शूटिंग के लिए ओलंपिक में हुआ चयन

मेरठ: मेरठ के एक खिलाड़ी ने जिले का नाम रौशन किया है। मेरठ के विश्वस्तरीय शूटर शहजर रिजवी का ओलंपिक में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चयन हो गया है। शहजर के ओलंपिक में चयन होने से उनके गांव मवाना खुर्द में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पहले भी जीत चुके हैं कई पदक

बता दें कि शहजर रिजवी अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटर हैं और दस मीटर एयर पिस्ट इवेंट में वो कई पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा शूटिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में वो भारत का नाम रौशन करेत तिरंगा लहरा चुके हैं।

शहजर को टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की शूटिंग टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि ओलंपिक मुकाबले 23 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं, जो आठ अगस्त तक चलेंगे।

तीन और खिलाड़ियों के नाम शामिल

विदित हो कि भारत की तरफ से अंतराष्ट्रीय शूटर शहजर रिजवी के अलावा सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और ओमप्रकाश का नाम शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में इन चारों ही खिलाड़ियों को इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है।

नेशनल शूटिंग फेटरेशन ने किया चयन

दरअसल इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेशनल शूटिंग फेडरेशन ने ओलंपिक की हर कैटेगरी में दो रिजर्व खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया है। जिससे अगर एक खिलाड़ी को कोई दिक्कत हो जाए तो दूसरा खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सके।

वहीं अंतरराष्ट्रीय शूटर शहजर रिजवी ने ओलंपिक में भारत की तरफ से चयन किए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वो बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और वो हर संभव तरीके से भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का प्रयास करेंगे।

 

 

 

 

 

Related posts

चंडीगढ़ से फिरोजपुर के बीच जल्द चलेगी स्पेशल एसी ट्रेन, प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी

Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव: उप्र में शुरू हुआ मतदान, योगी ने डाला पहला वोट

Srishti vishwakarma

फौजी के परिवार से मिलने के चलते राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

shipra saxena