Breaking News featured पंजाब राज्य

चंडीगढ़ से फिरोजपुर के बीच जल्द चलेगी स्पेशल एसी ट्रेन, प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी

firozabad चंडीगढ़ से फिरोजपुर के बीच जल्द चलेगी स्पेशल एसी ट्रेन, प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी

चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर से हरियाणा और पंजाब की साझा राजधानी चंडीगढ़ के बीच में अब रेल यात्रा आरामदेह और आसान होगी क्योंकि दोनों शहरों के बीच में एसी ट्रेन चलने को पूरी तरह से तैयार है।  रेल मुख्यालय बड़ौदा हाउस ने फिरोजपुर रेलवे मंडल को फिरोजपुर-चंडीगढ़ के बीच एसी स्पेशल रेलगाड़ी चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है और 20 जनवरी तक एसी स्पेशल ट्रेन के ट्रैक पर दौडऩे की संभावना है।  आपको बता दें कि फिरोजपुर-नई दिल्ली के मध्य सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी पांच दिन तक फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी रहती है। ऐसेे में इसका इस्‍तेमाल फिरोजपुर और चंडीगढ़ के बीच एसी स्‍पेशल ट्रेन के रूप में करने का प्रस्‍ताव तैयार किया गया, जिसे भारतीय रेलवे के मुख्‍यालय भेजा जा चुका है।  firozabad चंडीगढ़ से फिरोजपुर के बीच जल्द चलेगी स्पेशल एसी ट्रेन, प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी

रेलवे मुख्‍यालय ने मंडल अधिकारियों के तर्क व प्रस्‍ताव को स्वीकार करते हुए, पांच दिन के लिए शताब्दी के रैक को एसी स्पेशल के रूप में चलाए जाने की स्वीकृत प्रदान कर दी है।  डीआरएम विवेक कुमार ने बताया कि ट्रेन की टाइमिंग को लेकर थोड़ी सी समस्या है। इसे जल्द सुलझा कर फिरोजपुर-चंडीगढ़ के मध्य एसी स्पेशल के नाम से रेलगाड़ी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी का रूट फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना व चंडीगढ़ होगा। बताते चलें कि फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का काम कई दिनों से चल रहा है, लेकिन अब इस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि ट्रेन अब किसी भी समय पटरी पर दौड़ना शुरू कर देगी।

 

Related posts

दुकानदारों को वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने वाले सिपाही निलंबित, SSP ने कही ये बात

Shailendra Singh

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! मेट्रो के चौथे फेज को मिली मंजूरी

Ankit Tripathi

देश में बीते 24 घंटो में 75,083 नए कोरोना केस आए सामने, 1,053 मौत

Samar Khan