featured उत्तराखंड मनोरंजन

इस अभिनेता ने आने वाली ब्लाॅकबस्टर फिल्म का शेड्यूल किया पूरा, जानें कैसे किया उत्तराखंड सरकार का धन्यावाद

92a5c8f2 3edb 47ab 83ad 538edc80e3eb इस अभिनेता ने आने वाली ब्लाॅकबस्टर फिल्म का शेड्यूल किया पूरा, जानें कैसे किया उत्तराखंड सरकार का धन्यावाद

उत्तराखंड। बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर कबीर सिंह के बाद दूसरी धमाकेदार फिल्म देने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर भी शामिल हैं। इस फिल्म की शूटिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई है जो अब पूरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर दी। लाॅकडाउन के बाद एक के बाद एक फिल्मों की लाइन लगी हुई है। यह फिल्म का ज्यादातर शूट ठंडी इलाको में किया गया है।

बता दें कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म की एंट्री हो रही है। अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, सलमान खान की राधे फिल्म और इसी के साथ कई अन्य फिल्में आने वाली है। जिनकी अभी से चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच निर्देशक गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी फिल्म जर्सी की भी खबरे तेज हो गई हैं। इस फिल्म के शेडयूल को उत्तराखंड में पूरा कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने ट्वीट कर दी। इसी के साथ अभिनेता ने ट्विटर अकाउंट से उत्तराखंड सरकार का भी धन्यावाद किया है। जर्सी फिल्म का बड़ा हिस्सा चंडीगढ़ की शरीर कंपा देने वाली सर्दी में शूट हुआ है। इस दौरान तमाम ऐसे मौके आए जब ऐसा लगा कि शूटिंग करना मुमकिन नहीं है, लेकिन अपनी धुन के पक्के शाहिद ने बिना ठंड की परवाह किए अपना काम जारी रखा। फिल्म सर्जी के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी कहते हैं कि शाहिद बेहद ही प्रोफेशनल हैं। क्योंकि भारत में सर्दियों के मौसम में अधिकतर सितारे गर्म जगहों पर शूटिंग करना पसंद करते हैं, वहीं शाहिद ने कड़कड़ाती ठंड में शूटिंग कर सब को चैंका दिया।

फिल्म के निर्माता अमन गिल बताते है कि जब तापमान रात में दो डिग्री तक पहुंच जाता था, तब भी शाहिद अपने किरदार में खोए हुए रहते थे। ऐसे में शाहिद कपूर ने अपने शाॅट्स बड़े ही बेहतरीन ढंग से लिए। बड़ी मशक्कत के बाद फिल्म को उत्तराखंड में पूरा कर लिया गया है। इसी बीच मृणाल ठाकुर ने राज्य सरकार का आधार व्यक्त करते हुए लिखा कि राज्य के कई खूबसूरत स्थानों में फिल्म के शेडयूल को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए उत्तराखंड सरकार को धन्यावाद देता हूं।

Related posts

चुनाव के परिणाम के बाद पहली बार मीडिया के सामने आई मायावती, हार की बताई वजह

Neetu Rajbhar

SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, कहा- बढ़ता कट्टरवाद शांति, सुरक्षा और विश्वास में कमी का कारण

Saurabh

सिद्धू ने राज्यसभा सदस्यता को बताया भार कहा: पंजाब का हित सबसे ऊपर

bharatkhabar