Breaking News featured देश

शाह ने राहुल को दिया जवाब : कहा सेना का अपमान कर लांघी सारी सीमाएं

Shah answer to Rahul on brokerage statements crossed all the limits insulted army शाह ने राहुल को दिया जवाब : कहा सेना का अपमान कर लांघी सारी सीमाएं

नई दिल्ली। भारत के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर न केवल पाकिस्तान ने बल्कि भारत के नेताओं ने भी सावालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इस क्रम में सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबूत मांगे फिर कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने इस ऑपरेशन को फर्जी करार दिया। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान ने सबको चौंका दिया है। एक तरफ राहुल गांधी ने सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीठ थपथपाई तो वहीं दूसरी ओर गुरुवार को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सेना के जवानों की दलाली कर रहें हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस बार राहुल गांधी ने सारी सीमाएं लांघ दी है।

 

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बयानबाजी कर रहें नेताओं को आडे़ हाथ लेते हुए कहा सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इस ऑपरेशन के सबूत मांगे तो वो पाकिस्तान में हिट हो गए। इसके साथ ही राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इसमें दलाल जैसा क्या था?

मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा राहुल गांधी की टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। यह न केवल हमारे बहादुर जवानों व शहीदों का, बल्कि पूरे देश का अपमान है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें लगता है कि हमारे जवानों का खून ऐसी चीज है, जिसकी ‘दलाली’ की जा सकती है।

बता दें कि उरी आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने 28 सितंबर को पीओके में घुसकर कई आतंकिओं को ढेर कर दिया था जिसके बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है। पहले तो पाक ने भारते के द्वारा किए गए इस ऑपरेशन की बात को नकारते हुए कहा कि भारत की तरफ से की गई फायरिंग में हमारे दो पाकिस्तानी सैनिक शहीद हो गए हैं और इस सर्जिकल स्ट्राइक की बात को मानने से इंकार कर दिया। लेकिन हाल ही में समाचार चैनल ने दावा किया है कि पाकिस्तान सैनिक ने भारत द्वारा किए गए इस ऑपरेशन की न सिर्फ बात कबूल की है बल्कि ये भी बताया है पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रकों में लादकर गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार भी किया है।

Related posts

UP News: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में राज और सिमरन ने क्या गलती की, बरसों बाद बताया यूपी पुलिस ने

Pradeep Tiwari

पंजाब में कनाडा के पीएम का स्वागत, उनके मंत्रियों का नहीं: सीएम

Breaking News

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने से मरने वालों की संख्या हुई 14

Neetu Rajbhar