Uncategorized

सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा इतिहास, फिर बढ़त पर खुला बाजार

Sensex trading at open market

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त पर खुला. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 361.82 अंकों की तेजी के साथ 42,959.25 के स्तर पर खुला. इसी तरह एनएसई निफ्टी 12,556 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 212.75 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 42810.18 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) भी कारोबार के शुरुआती दौर में 66.10 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 12527.15 अंक पर पहुंच गया.

सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है. ये एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था. अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत का असर साफ-साफ दिखाई दिया. पिछले छह कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है. हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए.

सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ बाजार
गत शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 704 अंकों की छलांग लगाकर 42,597 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 197.50 अंकों की छलांग लगाकर 12,461 पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत सप्ताहांत बाजार में 4,869.87 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 2.66 प्रतिशत बढ़कर 40.50 डालर प्रति बैरल पर बोला गया.

Related posts

सेना के जवान पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Rani Naqvi

पनामा पेपर मामले में एक और बड़ा खुलासा, अब ये नाम आए सामने

Rani Naqvi

पूनम रुहेला फिर बनीं परीक्षितगढ़ आयोजन गठन समिति की अध्यक्ष

Trinath Mishra