बिज़नेस

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी फिर से नए शिखर पर पहुंचा

share market घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी फिर से नए शिखर पर पहुंचा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर लगातार जारी है। बीते बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी फिर से नए शिखर पर पहुंच गए है। एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में आई खरीदारी के चलते सेंसेक्स ने पहली बार 38,487.63 के स्तर को छुआ है। वहीं, निफ्टी भी पहली बार 11,600 के पार पहुंचने में कामयाब हुआ है। फिलहाल (9:55 AM) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ 38,326 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक बढ़कर 11,575 के स्तर पर है।

 

share market घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी फिर से नए शिखर पर पहुंचा

नए रिकॉर्ड-निफ्टी पहली बार 11,600 के पार जाने में कामयाब

बता दें कि बने नए रिकॉर्ड-निफ्टी पहली बार 11,600 के पार जाने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स 38,500 के करीब पहुंचा। निफ्टी ने 11,620.7 का नया उच्चतम स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा। छोटी कंपनियों के शेयरों में लौटी खरीदारी-मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक उछला है। एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 28,180 के स्तर पर आ गया

हालांकि बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 28,180 के स्तर पर आ गया है। शेयरों का प्रदर्शन-बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, सन फार्मा, विप्रो और ओएनजीसी 2.6-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, ग्रासिम, वेदांता, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो और अदानी पोर्ट्स 2.2-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Related posts

रेपो रेट 6.5 फीसदी, ब्याज दरों में कोई फेरबदल नहीं

bharatkhabar

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 62 हजार के पार

Rahul

जानिए: एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन-X, 8, 8+, जाने क्या है खास

Rani Naqvi