featured बिज़नेस

जानिए: एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन-X, 8, 8+, जाने क्या है खास

iphone 8 launch

नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह पर आईफोन-8और 8+ इसके साथ ही आईफोन 10 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही एप्पल ने टीवी और स्मार्टवॉच जैसे कुछ और गैजेट्स भी लॉन्च किए हैं। जो मार्किट में 22 सितंबर को आएंगे। एप्पल ने आईफोन 10 को स्मार्टफोन का भविष्य बताते हुए मार्किट में उतारा है। इस फोन में फोसआईडी जैसा फीचर है। इस फोन की यही खासियत है कि इसमें फोन इस्तेमाल करने वाले का फोस दिखते ही वो खुद-बा-खुद अनलॉक हो जाएगा। कैलिफोर्निया के क्यूपरटिनो में नवनिर्मित स्टीव जाब्स थियेटर में आयोजित पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में कंपनी ने तीन नये आईफोन, नई एप्पल वॉच सीरिज 3 और एपल टीवी 4 को बाजार में लाने की घोषणा की।

iphone 8 launch
iphone 8 launch

बता दें कि एप्पल का कहना है कि इस फोन में सुपर रेटिना डिस्प्ले, ट्रूडेप्थ कैमरा प्रणाली, फेसआईडी और ए11 बायोनिक चिप है। फेसआईडी फीचर में उपयोगकर्ता के फोन की तरफ देखने भर से ही वह खुद ही अनलॉक हो जाएगा। इसका सरफेस पूरी तरह कांच का होगा और होम बटन हटा दिया गया है। आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस नये तरह के ग्लास और एल्युमिनियम डिजाइन से बना है। कंपनी ने इसे तीन रंगों में लॉन्च किया है। इसमें भी रेटिना एचडी डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर है। भारतीय ग्राहकों के लिए आईफोन एक्स की प्रीबुकिंग 27 अक्तूबर से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, आईफोन-8 एवं आईफोन-8 प्लस भारत में 29 सितंबर से मिलने लगेंगे।

Related posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिर दोहराया ये आदेश, शिक्षकों को मिलेगी बड़ी राहत

Shailendra Singh

मरजावाँ फ़िल्म में दिखेंगे पंजाब के पहलवान वरिंदर सिंह घुमन 

Rani Naqvi

लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी बौखला गए हैं, खाली कुर्सी की ओर नजरें घूमी तो पत्रकारों की कर दी पिटाई

bharatkhabar