featured देश राज्य

J&K के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को किया ढेर

jammu and kashmir

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। रक्षा प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही इलाके में जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने अभी तक चार आतंकवादियों को मार गिराया है।

jammu and kashmir
jammu and kashmir

बता दें कि अभी भी इलाके में जांच अभियान जारी है। अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच साढ़े तीन बजे से ही मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शोपियां इलाके में पुलिस पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पुलिस ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था.

हालांकि पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों ने उनपर उस वक्त फायरिंग शुरू की जब चेक पोस्ट पर आतंकवादियों को जांच के लिए रोकने की कोशिश की गई. इस घटना के बाद पुलिस को पता चला कि कुछ स्थानीय युवक भी आतंकवादियों का साथ दे रहे थे. पुलिस ने बाद में इलाके से तीन स्थानीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था।

Related posts

IPL और घरेलू क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे सुरेश रैना, लिया संन्यास, अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

Rahul

PM ने देशवासियों को दी धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई

mahesh yadav

व्यास नदी में कार गिरी, 6 लोगों के लापता होने की खबर

bharatkhabar