featured जम्मू - कश्मीर

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुई जवान और बच्चे की मौत का लिया बदला, दो आतंकी ढेर

 जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर से लगातार आतंकवादियों का सफाया करने में लगी हुई है। अनंतनाग के वाघमा इलाके में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में आज अभी तक दो आतंकियों की मौत हो चुकी है। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर की सेना और पुलिस कर्मी शामिल थे। हाल ही में जम्मू-कश्मीर सेना और पुलिस ने आतंक के खिलाफ लड़ाई और तेज कर दी है। जम्मू-कश्मीर के डीजी का कहना है कि वाघमा बिजबेहारा में एक मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और एक 5 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

26 जून को CRPF की टीम पर हुआ था हमला

बता दें कि अनंतनाग में शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया गया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था। साथ ही एक बच्चे की भी मौत हो गई थी। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। हमले में शामिल दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने आज मौत के घाट उतार दिया।

https://www.bharatkhabar.com/marriage-will-not-be-held-for-5-months-from-today/

दो दिन में 5 आतंकवादी ढेर

कल सुबह भी अनंतनाग में तड़के एनकाउंटर शुरू हो गया। इस एनकाउंटर में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में एनकाउंटर में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की टीम शामिल थी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले 26 जून को रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल भी बरामद की गई थी।

Related posts

लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किले बढ़ी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

10 अक्टूबर 2021 का राशिफल: जानें क्या कहता है आपका भाग्यफल

Kalpana Chauhan

राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर हमला

Srishti vishwakarma