featured यूपी राज्य वायरल वीडियो

उप्रःकिसान से रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ वायरल,पीड़ित ने खुद बनाया रिश्वत देते हुए वीडियो

उप्रःकिसान से रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ वायरल,पीड़ित ने खुद बनाया रिश्वत देते हुए वीडियो

हरदोई में गरीब एक गरीब किसान से खेत की पैमाइश के नाम पर रिश्वत खोरी का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित किसान जब पेशकार की रिश्वत की मांग से तंग आ गया। तब किसान ने तहसील सदर के उपजिलाधिकारी न्यायालय के पेशकार को 2 हजार रुपए देते हुये वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं जब पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की तो उन्होंने उप जिलाधिकारी को ही जांच का आदेश दे दिया। पीड़ित इस बात से संतुष्ट नहीं है,उसका कहना है उन्हीं के न्यायालय के पेशकार ने रिश्वत ली है। तो अपने पेशकार के विरुद्ध एस.डी.एम.महोदय जांच कैसे करेंगे..?

 

उप्रःकिसान से रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ वायरल,पीड़ित ने खुद बनाया रिश्वत देते हुए वीडियो
उप्रःकिसान से रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ वायरल,पीड़ित ने खुद बनाया रिश्वत देते हुए वीडियो

इसे भी पढ़ेःअश्लील वीडियो वायरल होने के बाद फरार हुए सुच्चा सिंह लंगाह

हरदोई की तहसील सदर क्षेत्र के अड़ंगापुर गांव का रहने वाला मुरली पुत्र रामभरोसे पिछले 36 वर्षों से जमीन संबंधी मुकदमे न्यायालय में लड़ रहा है। वहीं उसने अपने एक खेत की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी सदर के न्यायालय में दिया। मामले से संबंधित जिम्मेदारों ने अपनी रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में सौंप दी। पैमाइश के आदेश देने के लिए उप जिलाधिकारी हरदोई सदर न्यायालय के पेशकार बाबू राम द्वारा पीड़ित से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस पर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर पेशकार बाबू राम को 2 हजार रुपये देते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इस रिकॉर्डिंग को उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया |

आपको बता दें कि पीड़ित मुरली ने इस वीडियो क्लिप के साथ एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी हरदोई को दिया। जिस पर उसने पेशकार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर कोई जांच दे दी गई। जिस पर पीड़ित ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब उनके न्यायालय का पेशकार ही रिश्वत ले रहा है तो एस.डी.एम. महोदय अपने पेशकार के विरुद्ध कैसे जांच करेंगे। पीड़ित ने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

महेश कुमार यादव

Related posts

लोगों का राम मंदिर मुद्दे पर ‘संयम’ ‘तेज़ी से समाप्त’ हो रहा: सीएम योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

देहरादूनः कांग्रेस से मेयर पद के उम्मीदवार हो सकते हैं दिनेश अग्रवाल, कल होगा टिकटों का ऐलान

mahesh yadav

सृजन घोटाल: रेखा मोदी से मेरा कोई संबंध नहीं- सुशील मोदी

Pradeep sharma