साइन्स-टेक्नोलॉजी

अजमेर में तैयार होगा साइंस पार्क, पर्यटक देख सकेंगे तारा मंडल, आकाश मंडल

ajmer park news अजमेर में तैयार होगा साइंस पार्क, पर्यटक देख सकेंगे तारा मंडल, आकाश मंडल

आपको बता दे कि राजस्थान के अजमेर में 15.20 करोड़ की लागत से बनने वाले साइंस पार्क का काम  फिर से शुरु हो गया है। विधायक वासुदेव देवनानी की कोशिशें रंग लाने लगी हैं उनकी कोशिशों के बाद ही फिर से इस पार्क का काम शुरु कर दिया जा चुका है।

अजमेर स्मार्ट सिटी योजना, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के जरिए इसे एक नया रुप मिलने वाला है। नेशनल कोंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम का इसमें तकनीकी सहयोग रहेगा। देवनानी ने बताया कि नौ सितंबर 2018 को शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने अजमेर पंचशील झलकारी बाई नगर पर साइंस पार्क का शिलान्यास किया था।

लेकिन इस पार्क का काम रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि अजमेर में साइंस पार्क का  बनना एक बड़ी सफलता होगी। इसका निर्माण हो जाने के बाद यहां तारा मंडल, आकाश मंडल, सन शाइन गैलरी जैसी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं।

 

 

Related posts

SWIFT को लेकर Putin को धमकी, जानें क्या बर्बाद हो जाएगी रूस की अर्थव्यवस्था

Neetu Rajbhar

ब्राह्मांड से पहले पैदा हुए तारे का रहस्य आया सामने, जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Rozy Ali

आईआरसीटीसी की वेबसाइट में बड़ा बदलाव, अब 24 घंटे में होगा रिफंड

Aditya Mishra