देश भारत खबर विशेष यूपी

जानें मुलायम सिंह यादव का ‘हर बूथ पर यूथ’ अभियान की ये ख़ास बातें

मुलायम सिंह के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर, इस सदस्य पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप!

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पूरे प्रदेश में हर बूथ पर यूथअभियान चला रहा है। इसके तहत हर जगह बूथ पर शिविर लगाकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किये  जा रहे हैं।  बता दें कि ये अभियान 22 सितंबर तक चलाया जायेगा।

mulayam singh yadav 2 जानें मुलायम सिंह यादव का 'हर बूथ पर यूथ' अभियान की ये ख़ास बातें

ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है, हर बूथ पर यूथ अभियान के तहत ब्रिगेड की ओर से बूथ कमेटी गठित की जा रही है।

सपा सरकार में हुए कार्यों की जानकारी देने और चुनाव के दौरान मतदाताओं को बूथ तक लाने का तरीका सिखाया जा रहा है। सात सितंबर से शुरू हुए अभियान में अभी तक एक हजार से ज्यादा लोंगो को जोड़ा जा चुका है।  

बूथ पर लगने वाले इन शिविरों में मतदाताओं को वोटर बनवाने, गलत तरीके से वोटर बनने वालों का नाम कटवाने के लिए भी अलग से सूची तैयार की जा रही है। रविवार को बीकेटी के पेगरामऊ, मोहनलालगंज के सुखा खेड़ा में शिविर लगा। इसी तरह अन्य जिले के अलग-अलग बूथ पर शिविर लगाया गया।

फ्रंटल संगठन में शामिल समाजवादी युवजन सभा और लोहिया वाहिनी, छात्रसभा भी बूथ सम्मेलन करेंगे। जिसकी शुरुआत 15 सितंबर के बाद की जायेगी। बता दें कि  इस अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जायेगा।

Related posts

आज से शुरू हो रही है आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक, विपक्षी नेताओं को किया आमंत्रित

mahesh yadav

पेशी के दौरान फरार हुआ बदन सिंह बद्दो पुलिस की गिरफ्त से दूर, पकड़ने के लिए हो रही कुख्यात के घरों की कुर्की

Trinath Mishra

रक्षामंत्री की मौजूदगी में पनडुब्बी खंडेरी नौसेना के बेड़े में शामिल, नौसेना को मिली साइलेंट किलर की ताकत

Rani Naqvi