छत्तीसगढ़ देश भारत खबर विशेष

अनुसूचित जाति की बारात गांव से बाहर ही रोक दी, दबंगो की करतूत से बस्ती में रोष

barat banned अनुसूचित जाति की बारात गांव से बाहर ही रोक दी, दबंगो की करतूत से बस्ती में रोष

श्योपुर। अनुसूचित जाति वर्ग के दूल्हे को दबंगों ने बस्ती के बाहर ही रोक दिया। श्योपुर तहसील की अड़वाड़ ग्राम पंचायत के खेड़री गांव में दलित की बारात को रास्ता देने पर विवाद हो गया। गांव के कुछ दबंग बारात को अपने मोहल्ले से गुजरने नहीं दे रहे थे। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया लेकिन शिकायत करने के बाद भी ढाई घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार रायपुरा गांव के धन्नालाल माहौर के बेटे मुकेश की शादी शनिवार को राजस्थान की सीमा से सटे खेड़ली गांव के अमरलाल माहौर की बेटी रीना के साथ होना तय की गई थी।
शादी के दिन बारात खेड़ली गांव पहुंचीं। मगर इतने में ही गुर्जर बस्ती के पास मौजूद लोगों ने बारात को रोक दिया और बारात क्षेत्र से न निकाले जाने पर कथित दबंग विवाद करते रहे। हांलाकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बारात में कुछ युवक जबरन घुस आए थे जिसके चलते विवाद हो गया। पुलिस के पहुंचने के दौरान बारात अन्य रास्ते से लड़की के घर पहुंच गई थी।

Related posts

मुन्ना बजरंगी हत्या मामले पर एसपी सांसद धर्मेंद्र यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला

Ankit Tripathi

सूबे में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर सीएम ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की बैठक

mahesh yadav

मुकदमे के बोझ को कम करने का प्रयास, सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाकर 34 करने की मंजूरी

bharatkhabar