दुनिया

बांग्लादेशी गलती से आया भारत, 23 साल बाद जाएगा अपने वतन, तेजपुर जेल के अधिकारी ने दी सूचना

india bangladesh border बांग्लादेशी गलती से आया भारत, 23 साल बाद जाएगा अपने वतन, तेजपुर जेल के अधिकारी ने दी सूचना

एजेंसी, तेजपुर। अपनी खराब मानसिक हालत के चलते बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत आए व्यक्ति की जल्द वतन वापसी होगी। अजबदार पीदा (55) दुर्घटनावश 23 वर्ष पहले बांग्लादेश बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश कर गया था। तेजपुर जेल के अधिकारी के मुताबिक वह अब स्वस्थ है और अगले महीने अपने देश के लिए रवाना होगा।
जिस समय अजबदार पीदा बॉर्डर पार कर भारत आया था, उसका भाई इकबाल (28) पांच साल का था। काफी प्रयास के बाद इकबाल अपने भाई को ढूंढने में सफल हो पाया। इकबाल ने रविवार को असम की तेजपुर जेल में अपने भाई से मुलाकात भी की।
इकबाल ने कहा कि मां ने कहा था कि मेरा भाई मानसिक रूप से बीमार था। वह पिछले 23 साल से गुमशुदा था।’तेजपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक मृणमय दावका ने कहा कि अजबदार अब पूरी तरह ठीक हो चुका है। वह अपना और अपने परिवार का नाम भी लिख पाता है। अजबदार ने कहा कि मैं अपने देश जाना चाहता हूं। मैं अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।

Related posts

हाफिज सईद पर पाक ने की आतंकी सह देने की कार्रवाई, भारत बोला पहले भी किए हैं ऐसे कारनामे

bharatkhabar

पाकिस्तान में 62.53 रुपए तो श्रीलंका में 75.53 रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल

Rahul

भारत की आजादी के कुछ खास आंदोलन

Pradeep sharma