featured Breaking News देश

कैश की किल्लत दूर करने को SBI ने लगाई POS मशीनें, बिना कोई चार्ज दिए किसी भी डेबिट कार्ड से कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

1484639948 4724 कैश की किल्लत दूर करने को SBI ने लगाई POS मशीनें, बिना कोई चार्ज दिए किसी भी डेबिट कार्ड से कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

एक बार फिर से देश में एस वक्त नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कुछ दिनों से कई राज्यों में लोगों को कैश की किल्लत का सामना करनी पड़ रहा है। जिसको देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खास पहल शुरू की है।

 

1484639948 4724 कैश की किल्लत दूर करने को SBI ने लगाई POS मशीनें, बिना कोई चार्ज दिए किसी भी डेबिट कार्ड से कर सकते हैं ट्रांजेक्शन
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

 

लोगों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसबीआई ने प्वाइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल (POS) लगाए हैं। जिसमें किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड लगाकर कैश निकाला जा सकता है। और सबसा बड़ी बात तो यह है कि POS से कैश निकालने के लिए एसबीआई आपसे कोई चार्ज भी नहीं वसूलेगा।

SBI के पास देशभर में 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं। इन पीओएस मशीनों में से 4.78 लाख मशीनें ऐसी हैं जो कि इस वक्त कैश निकालने के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं।

बता दें कि देशभर में भारतीय स्टेट बैंक की कुल 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं। इनमें से 4.78 लाख पीओएस मशीनें ऐसी हैं, जिनसे कैश निकलता है। ऐसे में कैश की किल्लत के इस वक्त में इसका फायदा उठाया जा सकता है।

 

SBI ने बयान जारी करते हुए कहा है, ”ग्राहक पैसा निकालने के लिए POS यानी प्वाइंट ऑफ सेल्स मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। POS मशीन से हर दिन बड़े शहरों में दो हजार रुपये और छोटे शहरों मे एक हजार रुपये निकाले जा सकते हैं।”

Related posts

राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में नया ट्विस्ट , चार सीटों पर पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

Rahul

राजस्थान : बीजेपी ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची, यहां देखे

mahesh yadav

अबकी भारत से भिड़े पाक-चीन तो होगी हाइब्रिड वॉर, इसके बारे में जानें सब कुछ

Rahul