featured देश बिज़नेस

SBI बैंक का ऑफर, 15 नवंबर तक मुफ्त में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल

SBI बैंक का ऑफर, 15 नवंबर तक मुफ्त में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल

एसबीआई का ऑफरः पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल की कीमतों में हो रही गिरावट ने महंगाई से परेशान पेट्रोल उपभोक्ताओं  को राहत दी है। दूसरी तरफ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने भी पेट्रोल उपभोक्ताओं के लिए खास ऑफर पेश किया है। गौरतलब है कि इस ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्री में 5 लीटर पेट्रोल मिलेगा। ऑफर के बारे में एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

 

SBI बैंक का ऑफर, 15 नवंबर तक मुफ्त में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल
SBI बैंक का ऑफर, 15 नवंबर तक मुफ्त में मिलेगा 5 लीटर पेट्रोल

इसे भी पढे़ःपुलिस पेट्रोल पंप से तेल की जगह निकला 1100 लीटर पानी

आपको बता दें कि एसबीआई नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर आप पेट्रोल भरवाने पर BHIM SBI Pay से भुगतान करते हैं तो आपको 5 लीटर तक मुफ्त पेट्रोल मिल सकता है। मतलब कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट से BHIM SBI Pay ऐप के माध्यम से पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ेगा।एसबीआी की शर्त है कि ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपका न्यूनतम ट्रांजेक्शन 100 रुपये होना जरूरी है।

मालूम हो कि जब आप ऐप से पेट्रोल खरीदेंगे तो आपको इसकी जेनरेटेड रसीद प्राप्त होती है। इसमें 12 अंकों वाला कस्टमर रेफरेंस नंबर दिया रहता है।अब आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर 12 अंकों के कस्टमर रेफरेंस नंबर करना होगा। एक स्पेस देकर तारीख और महीना टाइप करते हैं।जोकि (DDMM फॉर्मेट) में होता है। इसके बाद इस मैसेज को मोबइल नंबर 9222222084 पर भेज देते हैं।

इसे भी पढे़ः16 जून से पेट्रोल-डीजल की कीमतें होगी रोज तय

मैसेज का चार्ज साधारण रहता है इसके बाद अगर आपका लक साथ देता है तो आपको फ्री में पेट्रोल मिलेगा। इसकी जानकारी आपको मैसेज के द्वारा मिल जाती है।इस ऑफर के संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

ऑफर की पूरी जानकारी के लिए  लिंक-

https://bank.sbi/portal/documents/25328/105645442/Cashback+Offer+at+Indian+Oil+Outlets.pdf/5b6323b4-0cb5-4ea7-8f31-914b1ab794a3 पर विजिट करें। याद रखें SBI का यह ऑफर 15 दिसंबर तक के लिए है। वास्तव में ऑफर 15 अक्टूबर को शुरू होकर 23 नवंबर को खत्म होना था। लेकिन इसको पहले 30 नवंबर तक बढ़ाया और अब SBI ने इसकी आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक कर दी है।

महेश कुमार यादव

Related posts

मेट्रो ने बढ़ाया किराया, अब 2 किमी. तक के सफर के लिए चुकाने होंगे 10 रुपए

kumari ashu

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने की अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी

Rani Naqvi

सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’, जयंती को पर्व के रूप में मनाने का फैसला लिया- पीएम

Pradeep sharma