featured खेल देश

INDvsAUS: पुजारा के शतक के बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची टीम इंडिया

pujara INDvsAUS: पुजारा के शतक के बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची टीम इंडिया

नई दिल्ली : चेतेश्वर पुजारा (123) के जुझारू शतक ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के पहले दिन सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने गुरुवार को स्टंप्स तक 87.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 250 रन बनाए।

pujara INDvsAUS: पुजारा के शतक के बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची टीम इंडिया

पुजारा ने ठोंका 16 वां शतक

मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। पुजारा के रनआउट होते ही अंपायरों ने पहले दिन स्टंप्स की घोषणा की। पुजारा ने 231 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक पूरा किया। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक जमाया।

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब

इस दौरान पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन का आंकड़ा भी पार किया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। मेहमान टीम को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को तीसरी स्लिप में लपकवाया।

मुरली विजय 11 रन बनाकर आऊट

अभी भारतीय टीम संभल ही नहीं पाई थी कि मिचेल स्टार्क ने दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (11) को भी चलता किया। वे भी एक फुल गेंद को ड्राइव करने की फिराक में विकेट के पीछे टीम पेन को अपना कैच थमा बैठे। अब पूरी दुनिया की निगाहें कप्तान विराट कोहली पर टिक गई। मगर उम्मीदों का बोझ लिए यह 30 वर्षीय बल्लेबाज भी कंगारू पेस बैटरी के सामने घुटने टेक बैठा।

तीन रन पर खेल रहे विराट, पैट कमिंस की एक फुल गेंद को ड्राइव करने के लालच में शॉट लगाते हैं, जहां गली पर मुस्तैद उस्मान ख्वाजा उनका दर्शनीय कैच लपक बैठते हैं।

यहां से नए अजिंक्य रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा साथ निभाने की कोशिश की। कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर उन्होंने खुद के फॉर्म को भी परखा। चौथे विकेट के लिए एक साझेदारी पनप रही थी।  मगर एक बार फिर हेजलवुड ने भारतीय टीम को झटका दिया। जब उन्होंने हैंड्सकॉम्ब के हाथों झिलवाया।

Related posts

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश

pratiyush chaubey

केजीएमयू: कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुये कुलसचिव ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Shailendra Singh

बिहार-तेजस्वी का आरोप बिहार बोर्ड ने बर्बाद किया लाखों छात्रों का

mahesh yadav