featured देश

बंगाल चुनाव: ममता को एक और झटका, टिकट मिलने के बाद सरला मुर्मू ने छोड़ी TMC

ममता बनर्जी

कोलकाता: राजनीति में भी कोई किसी का सगा नहीं है। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है बंगाल की सियासत में जहां पर एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी को झटका लगा है।

टिकट दिए जाने के बाद भी सरला मुर्मू ने टीएमसी छोड़ दी है।

टिकट मिलने के बाद छोड़ी पार्टी

टीएमसी ने सरला मुर्मू को हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया था। लेकिन वह टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। टीएमसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, हबीबपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल रही है। क्योंकि मुर्मू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

प्रदीप बसकी को दिया टिकट

सरला मुर्मू के पार्टी छोड़ने के बाद टीएमसी ने हबीबपुर सीट से प्रदीप बसकी को नया उम्मीदवार बनाया है। मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है। मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं. साल 2016 के चुनाव में इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था और बीजेपी के खाते में 2 सीटें आयीं थीं।

294 में से 291 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

इस चुनाव में टीएमसी ने उम्मीदवारी के लिए कई मशहूर हस्तियों, महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी है। पार्टी ने 294 में से 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं तीन सीट उसने अपने सहयोगी दल को दी हैं।

Related posts

जानिए: क्यों दूल्हा बनने से पहले पति पहुंचा पुलिस थाने

Rani Naqvi

राज्य निर्वाचन आयोग, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू

Trinath Mishra

मुस्लिम महिलाओं के पीरियड्स की क्यों निगरानी कर रहा चीन?

Rozy Ali