featured देश राज्य

इंडिया गेट पर संजीव की खिचड़ी में लगाया राम ने छोंक, जाने खिचड़ी की खास बातें

khichdi

नई दिल्ली। दिल्ली के इंडिया गेट में शनिवार को वर्ल्ड फूड इंडिया में 50 खानसामों ने मिलकर 1100 किलो खिचड़ी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। खिचड़ी बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और हरसमिरन कौर समेत 70 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस खिचड़ी को निर्धन बच्चों में बांटा जाएगा। खिचड़ी बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और हरसमिरन कौर समेत कई दिग्गज हस्तियां जुटीं।

khichdi
khichdi

बता दें कि 1100 किलो की इस खिचड़ी में 500 किलो चावल, 300 किलो दाल, 100 किलो घी और बाकी मसाला डाला गया। इसे मशहूर शेफ संजीव कपूर की कुशल देख-रेख में 50 शेफ ने बनाया। हालांकि इसमें देसी घी का तड़का योग गुरु स्वामी रामदेव ने लगाया। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा रही कि पारंपरिक डिश खिचड़ी को राष्ट्रीय व्यंजन घोषित कर दिया गया है। मामला इतना बढ़ गया कि केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल को खुद सफाई देनी पड़ी। हरसिमरत कौर ने कहा कि खिचड़ी को सिर्फ वर्ल्ड फूड इंडिया इवेंट के लिए सिलेक्ट किया गया है ताकि उसको और मशहूर किया जा सके।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं सदी से पुरी मंदिर में कम से कम पांच प्रकार की खिचड़ी पकाई जाती है। खिचड़ी के इन पांच प्रकारों में टाटा खेचुड़ी, नुखुरा खेचुड़ी, तैला खेचुड़ी, साना खेचुड़ी और मजुरि खेचुड़ी शामिल हैं। मिश्रा ने बताया कि भगवान को प्रतिदिन कई प्रकार की खेचुड़ी परोसी जाती है। माना जाता है कि कणिका खेचुड़ी, जिसे मीठी खिचड़ी भी कहा जाता है, भगवान जगन्नाथ की पसंदीदा खिचड़ी है। इसमें चावल को दालचीनी, लौंग, तेज पत्ता, इलायची, मूंगफली, काजू, किशमिश और एक चुटकी हल्दी के साथ पकाया जाता है। इस खिचड़ी में मसालों के इस्तेमाल से यह खुशबूदार हो जाती है।

Related posts

जाने ज्वाला देवी मंदिर का इतिहास, किसी देवी की नहीं ज्वाला की होती है पूजा

Rani Naqvi

सिद्धार्थनगर में हुआ दर्दनाक हादसा,बच्चों से भरी स्कूली बस 20 फीट गहरे तालाब में गिरी,18 बच्चे घायल

rituraj

उत्तर प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या हुई 43, दो दिन में सर्वाधिक केस लखनऊ में मिले

Rahul