featured देश मध्यप्रदेश राज्य

MP: बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक संजय शर्मा

संजय शर्मा

नई दिल्ली : चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनता बीच अपनी अपनी छाप छोडने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को पार्टी के मौजूदा विधायक संजय शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. शर्मा ने इंदौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.

संजय शर्मा
संजय शर्मा

राहुल गांधी की मौजूदगी में शर्मा की कांग्रेस में घर वापसी

संजय शर्मा नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा सीट से विधायक हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी शर्मा कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर ही बीजेपी ज्वाइन की थी और उसी के टिकट पर तेंदूखेड़ा से विधानसभा पहुंचे थे. अब राहुल गांधी की मौजूदगी में शर्मा की कांग्रेस में घर वापसी कराई गई है. वो दो बार के विधायक हैं.

टिकट कटने के डर से छोड़ी बीजेपी

खबरों की मानें तो बीजेपी में ऐसी चर्चा चल रही थी कि इस बार संजय शर्मा का टिकट कट सकता है. उनकी जगह पर किसी और को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है.

कांग्रेस में वापसी के साथ ही शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी में मेरा दम घुट रहा था इसलिए पार्टी छोड़ दी.’ साथ ही एक तरफ यह भी देखा जाए तो इस बार का चुनाव थोडा अलग होने वाला है क्योंकि एससी एसटी एक्ट के विरोध के वजह से सवर्ण बीजेपी का साथ देने से कतराते नजर आ रहें हैं. वहीं कई संगठनों ने इस एक्ट के विरोध को देखते हुए अपनी राजनैतिक पार्टियां भी बना चुके हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि किस पार्टी को इससे सबसे ज्यादा घाटा होगा.

Related posts

Dog Attack Delivery Agent: हैदराबाद में कुत्ते ने एक डिलीवरी एजेंट पर किया हमला, तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

Rahul

ISRO की एक महीने में तीसरी बड़ी सफलता, GSAT-17 का सफल प्रक्षेपण

Pradeep sharma

विकास दुबे को खोज रही पुलिस को मिला अब तक का सबसे बड़ा सुराग

Rani Naqvi