Breaking News featured यूपी

संघ प्रमुख मोहन भागवत जाएंगे प्रयागराज, ऐसा होगा दो दिवसीय कार्यक्रम

संघ प्रमुख मोहन भागवत जाएंगे प्रयागराज, ऐसा होगा दो दिवसीय कार्यक्रम

प्रयागराज: संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के दौरे पर कल प्रयागराज जा रहे। माघ मेले के चलते उनका यह दौरा काफी अहम रहने वाला है।

गंगा आरती में होंगे शामिल

मोहन भागवत माँ गंगा की आरती में शामिल होंगे, इसके साथ ही पूजा-अर्चना भी करने की तैयारी है। इस कार्यक्रम में कई अन्य महत्वपूर्ण लोग भी शामिल हो सकते हैं।

पूजा स्थल पर 1500 लोगों के बैठने की तैयारी है। इस कार्यक्रम में भागवत लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं।

राम मंदिर निर्माण के लिए आभार प्रकट करेंगे भागवत

खबरों के अनुसार राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले प्रयागराज को भागवत धन्यवाद करेंगे। मंदिर निर्माण के संघर्ष में इस शहर का योगदान बहुत है।

यहाँ की धर्म संसद और साधुओं का प्रयास बहुत महत्वपूर्ण रहा है। कुंभ जैसे बड़े आयोजन में लगातार राम मंदिर निर्माण के लिए आवाज उठाई गई। इसी का परिणाम रहा कि भव्य मंदिर बनने जा रहा है।

गंगा समग्र की बैठक में होंगे शामिल

संघ प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस से जुड़े गंगा समग्र संगठन की बैठक में शामिल होंगे। यहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह 19 फरवरी को दोपहर में प्रयागराज पहुंचेंगे। इसके बाद शाम को 7:00 बजे माँ गंगा की आरती और पूजा करने का प्लान है। अगले दिन बैठक और लोगों से मुलाकात करने की तैयारी है।

Related posts

डार्क चॉकलेट खाने से होते है कई फायदे, जान ले ये बातें

mohini kushwaha

कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए जान गंवाने वाले डॉक्टर का शव लेकर दर-ब-दर भटकते रहे परिजन

Rani Naqvi

इन तीन पहलुओं को लेकर हो सकती है अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता, एक्सपर्ट ने किया इशारा

Rani Naqvi