featured दुनिया देश

वैश्विक आतंकी घोषित होने के बाद बढ़ाई गई सलाहुद्दीन की सुरक्षा

वैश्विक आतंकी घोषित होने के बाद बढ़ाई गई सलाहुद्दीन की सुरक्षा

अमेरिका द्वारा इंटरनेशनल आतंकियों की श्रेणी में आया हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन आए दिन कभी पाकिस्तान के अंदर बैठ कर तो कभी पीओके में बैठ कर भारत के खिलाफ साजिश रचता ही रहता है। आतंकवाद का समर्थन ना करने का दावा करने वाला पाकिस्तान भी उसे आए दिन बचाता ही रहता  है। ऐसे में खबर कुछ इस प्रकार है की पाकिस्तानी चैनल तर इंटरव्यू देने के बाद जब सलाहुद्दीन ने अपना कबूलनामा किया है तो कबूलनामे के बाद पाकिस्तान की तरफ से उसकी सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी है। जानकारी है कि सलाहुद्दीन के साथ साथ आतंकी हाफिज सईद की भी सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है।

वैश्विक आतंकी घोषित होने के बाद बढ़ाई गई सलाहुद्दीन की सुरक्षा

अमेरिका द्वारा सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद से ही उसकी सुरक्षा की लेयर तीन कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर 15 दिनों के भीतर ही हाफिज सईद की लोकेशन को करीब चार बार बदला जा चुका है। हाफिज सईद की तरह सलाहुद्दीन की सुरक्षा के मद्देनजर उसकी लोकेशन कई बार बदली जा चुकी है। वही वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद से उसकी सुरक्षा की परतें तीन की गई है जिसमें पहले परत में तो उसके खुद के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, दूसरी परत में पाकिस्तान की पुलिस को उसकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है तथा दूसरी तीसरी परत में आईएसआई के एजेंट्स को उसकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद सैयद सलाहुद्दीन का इंटरव्यू सामने आया है। यह इंटरव्यू सलाहुद्दीन ने पाकिस्तनी न्यूज चैनल में दिया है। जहां सलाहुद्दीन ने यह बात कबूल की है कि उसने भारत में हमले कराए हैं। सलाहुद्दीन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि आज के वक्त में भी वह भारत में कभी भी हमला करा सकता है। उसने बताया है कि अमेरिका द्वारा उसे वैश्विक आतंकियों की श्रेणी में डालने से उसपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। साथ ही उसने कहना है कि उसे पाकिस्तान से हिज्बुल मुजाहिद्दीन को फंडिंग की जाती है। उसने बताया है कि वह इंटरनेशनल मार्केट से हथियार की खरीद करता है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी अपना कुछ दिनों पहले ही अमेरिका का सफल दौरा कर के आए हैं। अमेरिका दौरे से पहले ही पाकिस्तान को एक करारा झटका मिला था।

अमेरिका द्वारा सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया था। हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि अमेरिका के इतने सख्त कदम उठाने के बाद भी पाकिस्तान में सैयद सलाहुद्दीन खुलेआम घूम रहा है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से सलाहुद्दीन को दबोचा नहीं जा रहा। जानकारी है कि सलाहुद्दीन कभी पीओके में रहता है तो कभी पाकिस्तान के अंदर बैठ कर भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है। वह आए दिन जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ हिंसा को भड़काता ही रहता है। उसने यह दावा किया है कि अमेरिका कोई मिसाल पेश नहीं कर सकता है। उसका कहना है कि अमेरिका उसके खिलाफ कोई सबूत सामने नहीं ला सकता है कि कश्मीरी लड़ाकों ने किसी भी आतंकी घटना को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि उसका संघर्ष भारत से आजादी लेने के लिए है। और यह संघर्ष कश्मीर में जारी रहेगा।

Related posts

आज विदेश से लौटकर अपना पक्ष रख सकते हैं केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर

mahesh yadav

पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में पीएम मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे

Rani Naqvi

Utpanna Ekadashi 2022: आज उत्पन्ना एकादशी, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और कथा

Rahul