featured Breaking News खेल

सायना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज जीतकर रचा इतिहास

Saina Nehwal सायना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। सायना नेहवाल ने महिला सिंगल्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। सायना ने दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी को एक घंटे 11 मिनट तक चले फाइनल में 11-21, 21-14, 21-19 से हराया। सायना ने सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी यिहान वांग को हराया था।

Saina Nehwal

सेट में सायना को काफी मशक्कत करनी पड़ी, चीन की सुन ने शुरुआत में 8-4 से बढ़त बना ली। इंटरवल के समय सुन 11-6 से आगे थीं। ब्रेक के बाद भी उन्होंने अपनी लय बरकार रखी और सेट को 21-11 से अपने नाम किया।

साइना के लिये रियो ओलंपिक अभियान से पहले यह प्रदर्शन मनोबल बढ़ाने वाला है। उन्होंने 2011 विश्व चैंपियन और 2012 ओलंपिक रजत पदकधारी चौथी वरीय यिहान को आधे घंटे तक चले सेमीफाइनल में 21-8, 21-12 से शिकस्त दी थी। साइना 2014 में आस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं।

Related posts

Kumbh 2021: आज से शुरू हुआ दूसरा शाही स्नान, 13 अखाड़ों के संत लगा रहे डुबकी

Saurabh

खुशखबरी:  मेरठ मेडिकल कॉलेज में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगिटिव, 9 को भेजा घर

Rani Naqvi

1 फरवरी को पेश होगा बजट, चुनाव आयोग ने रखी शर्त

kumari ashu