featured यूपी

दारुल उलूम ने योगी सरकार के फैसले का बताया गलत

saharanpur, darul uloom, marriage registration rule, yogi government

योगी सरकार द्वारा प्रदेश में सभी धर्मों के लोगों के लिए विवाह पंजीकरण कराने के फैसले को दारुल उलूम देवबंद ने गैर जरूरी बताया है। उलमा का मानना है कि विवाह के रजिस्ट्रेशन को बाध्य करना धार्मिक आजादी के खिलाफ है। उलमा ने योगी सरकार के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दारुल उलमा के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी द्वारा कहा गया है कि यह सब कुछ गैर जरूरी है।

saharanpur, darul uloom, marriage registration rule, yogi government
darul uloom

उनका कहना है कि वह रजिस्ट्रेशन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन जबरन रजिस्ट्रेशन के लिए बाध्य करना धार्मिक आजादी के खिलाफ हैं। योगी सरकार के फैसले पर इस्लामी तालीम के सबसे बड़े केंद्र दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी बनारसी ने इस सब पर कहा है कि शादी के लिए पंजीकरण को अनिवार्य जोर जबरदस्ती बनाने संविधान द्वारा दी गई आजादी के खिलाफ है। उनका कहना है कि अगर पंजीकरण ना कराए जाने पर कानून से वंचित रखना सीधे तौर पर उत्पीड़न करना है। उन्होंने कहा है कि धार्मिक तौर पर शादी सिर्फ निकाह करने से हो जाती है।

उन्होंने कहा है कि अगर कोई अपनी मर्जी से पंजीकरण कराना चाहे तो वह करा सकता है लेकिन जोर जबरदस्ती से पंजीकरण करवाना गलत है। उनके अनुसार निकाह नामा ही अपने आप में पंजीकरण की भूमिक अदा करता है जोकि दो गवाहों के साथ में लिखा जाता है। इस सब पर दारुल उलूम वक्फ के शेखुल हदीस मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह गलत है।

Related posts

गोरखपुर: शहीद जवान के परिवार को सीएम योगी ने दी 50 लाख की मदद और नौकरी

Aditya Mishra

मॉम करीना के साथ स्टूडियो पहुंचे तैमूर अली खान, देखें फोटोज

rituraj

पश्चमी बंगालः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर FIR दर्ज, कहा था बम का जवाब बम से देंगे

mahesh yadav