देश featured राज्य

बिहार के बाद तमिलनाडु पर बीजेपी की नजर, सरकार बनाने को लेकर किए ये प्लान

bihar, stop, tamil nadu, bjp, Government, assembly elections

नई दिल्ली। बिहार में सत्ता पलटने  के बाद और जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली बीजेपी की नजर तमिलनाडु पर लगी है। बीजेपी की नजरे अब तमिलनाडु पर टिकी हैं। तमिलनाडु को लेकर बीजेपी का टारगेट है कि वहां होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में वो अपनी कम से कम 120 सीटे जीते ताकि तमिलनाडु में भी वो बीजेपी की सरकार बना सके। राज्य के दो कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बीमारी के चलते राजनीति से रिटायरमेंट लेने पर और जयललिता के निधन के बाद से ऐसा कोई नेता नहीं है जिसकी पूरे राज्य में जनता के बीच अच्छी पकड़ हो। ऐसे में बीजेपी का प्लान है कि वो ज्यादा से ज्यादा सीटें जीते। 2016 के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक नई रणनीति तैयार की है।

 bihar, stop, tamil nadu, bjp, Government, assembly elections
bjp

बता दें कि पार्टी ने राज्य में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विस्तारक कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें फिलहाल 10 हजार पार्टी कार्य़कर्ता पार्टी की मेंबरशिप बढ़ा रहे हैं। 5 हजार अन्य कार्यकर्ता बदलाव लाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। 22,23 अगस्त को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह
राज्य में पार्टी की संभावनाओं को तलाशने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 22, 23 अगस्त को दौरा करेंगे। शाह राज्य के ओबीसी नेताओं से मिलेंगे। शाह का गेम प्लान कांग्रेस के साथ-साथ डीएमके को भी बाहर करने का है जो राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद से खाली हो गया है।

साथ ही राज्यसभा में पार्टी के सांसद एल गणेशन ने कहा कि शाह के दौरे से 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को काफी बल मिलेगा और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बना रहेगा। वो संगठन को मजबूत करने पर अपना ध्यान देंगे। सूत्रों के मुताबिक शाह इस दौरान कुछ घोषनाएं भी कर सकते हैं।

Related posts

सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ भाजपा पर माया का हमला

piyush shukla

मप्रः’नैचुरल हनी’ ब्रांड, शहद के मालिक अनिल धाकड़ बने युवा किसानों के लिए मिसाल

mahesh yadav

मेरे जन्मदिन पर देश के जवानों के लिए दें योगदान : लता

Rahul srivastava