Breaking News उत्तराखंड

हुर्रियत और आजम खां पर बरसी साध्वी प्राची, पीएम मोदी को दी नसीहत

SADHVI PRACHI हुर्रियत और आजम खां पर बरसी साध्वी प्राची, पीएम मोदी को दी नसीहत

हरिद्वार। विहिप की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कश्मीर में हिंसा और पत्थरबाजी के लिए हुर्रियत नेताओं और समाजवादी पार्टी के बयानवीर नेता आजम खां पर जमकर बरसीं। साध्वी प्राची ने हुर्रियत नेताओं और पत्थरबाजों को कश्मीर के लाल चौक पर फांसी पर लटकाने का मांग तक कर डाली। इसके साथ ही आजम खान पर हमला बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि आजम खां के जुबान से गद्दारी की बू आती है। उन्होने देश की सेना का अपमान किया है। उन्हें सरेआम कोड़े मारने चाहिए।

SADHVI PRACHI हुर्रियत और आजम खां पर बरसी साध्वी प्राची, पीएम मोदी को दी नसीहत

बीते दिनों लगातार कश्मीर में सेना पर हो रही पत्थरबाजी के बीच हुर्रियत नेताओं के पाकिस्तान से सम्बन्धों की बात उजागर होने के बाद से एनआईए हुर्रियत नेताओं पर सिकंजा कसती जा रही है। इसी क्रम में कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है। इसी मामले पर बोलते हुए विहिप की नेता साध्वी प्राची ने कहा कि हुर्रियत के संगक्षण में कश्मीरी आवाम सेना पर पत्थरबाजी कर रही है। हुर्रियत को इसके लिए पाकिस्तान की तरह से फंडिंग की जाती रही है। इन नेताओं को दी जाने वाली सुविधाओं को बंद कर देना चाहिए। इन सभी देशद्रोहियों को लालचौक पर सरेआम फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।

इसके बाद विहिप नेत्री ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि आजम खान ने बीते दिनों देश की सेना के सैनिकों को बलात्कारी बताते हुए सेना के अपमान में अपशब्द कहे हैं। आजम के शब्दों और भाषा से गद्दारी की बू आती है। सेना का मनोबल गिरने की कोशिश करने वाले आजम खान को सरेआम कोड़े मारे जाए। आजम जैसे देश के गद्दारों के लिए ये ही सजा है। उन्होंने उत्तरप्रदेश सरकार से आजम खान द्वारा वक्फ बोर्ड और कब्रितानों की जमीन कब्जाने ओर जौहर यूनिवर्सिटी की जांच की मांग भी की।

साध्वी प्राची इतने पर भी खामोश नहीं हुई उन्होने ने पीएम नरेन्द्र मोदी को भी नसीहत दे डाली। साध्वी प्राची ने कहा पीएम द्वारा कुछ गोरक्षक संगठनो द्वारा हिंसा नही करने की चेतावनी देने वाले बयान पर कहा कि भले ही पीएम गोरक्षकों से हिंसा नही करने का निवेदन कर रहे हो मगर गो हत्या रोकने के लिए केंद्र सरकार को जल्द ही कड़ा कानून बनाना चाहिए और जिसमे गोहत्या करने वाले को सरेआम फांसी देने का प्रावधान हो।

Related posts

लखनऊ मेट्रो को दूसरी बार दिखाई गई हरी झंडी, दूसरी बार सीएम बने पहले यात्री

Pradeep sharma

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीलिंग से बचने के लिये हरदीप पुरी से लगाई गुहार

Trinath Mishra

जानें बसपा सुप्रीमों माया के इस्तीफे का सच

piyush shukla