दुनिया

रुस की 7400 किमी की क्षमता वाली मिसाइल ने बढ़ाई कई देशों की चिंता

russian missile रुस की 7400 किमी की क्षमता वाली मिसाइल ने बढ़ाई कई देशों की चिंता

मास्को। किसी भी देश का मिसाइल बनाना एक आम बात है लेकिन हाल ही में रुस ने एक ऐसी मिसाइल बनाई है जिसने सभी पड़ोसी मुल्को के होश उड़ा दिए है। इस मिसाइल का नाम जिरकोन है जो कि एक हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है और इसकी रफ्तार करीबन 7400 किलोमीटर प्रति घंटा है। बताया जा रहा है कि इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है अगर आप इसे एक बार लॉन्च कर देंगे तो इसे रोक पाना मुश्किल है।

russian missile रुस की 7400 किमी की क्षमता वाली मिसाइल ने बढ़ाई कई देशों की चिंता

खबरों की मानें तो ये मिसाइल इतनी शक्तिशाली है कि लॉन्च होने के बाद अगर किसे ने रोकने की कोशिश की तो ये तबाही मचा सकती है। जानकारी के अनुसार इस मिसाइल में स्कैमजेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि हवा में मौजूद ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है। वहीं ये मिसाइल ध्वनि की आवाज से 5 गुना तेज रफ्तार से हमला करेगी।

2022 तक होगी रुसी सेना में शामिल:-

इस मिसाइल की क्षमता 400 किलोमीटर बताई जा रही है वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि ये मिसाइल रुसी सेना का हिस्सा साल 2022 में बन सकती है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इस मिसाइल ने अमेरिका और ब्रिटेन की चिंता बढ़ा दी है और भारत भी जल्द ही ऐसी मिसाइल लाने के बारे में विचार कर रहा है।

Related posts

कोरोना काल में पाकिस्तान का 200 साल पुराना मंदिर हिन्दूओं के साथ मुसलमानों का ऐसे भर रहा पेट..

Mamta Gautam

रोहिंग्याओं के खिलाफ लोगों को फेसबुक ने भड़काया: यूएन

Vijay Shrer

चीन में समलैंगिकता पर गिरी गाज

Rani Naqvi