Breaking News featured दुनिया देश

ट्रंप ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा-भारत कर रहा है आसाधारण विकास

moditrump2759 ट्रंप ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा-भारत कर रहा है आसाधारण विकास

हनोई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय  वियतनाम में एशिया पैसिफक इकोनोमिक को ऑपरेशन में भाग लेने आए हुए हैं। इस दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आसाधरण आर्थिक प्रगति तारीफ के काबिल है। उन्होंने एशिया पैसिफिक के बजाए इंडो-पैसिफिक की पैरोकारी कर दुनिया और क्षेत्रिया ताकतों को संदेश भी दिया। अपने एशियाई दौरे पर वियतनाम पहुंचे ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी भारत जैसे विशाल देश के लोगों को एक साथ लाने में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के कारण इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति हुई है।

moditrump2759 ट्रंप ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा-भारत कर रहा है आसाधारण विकास

ट्रंप ने कहा कि अर्थव्यवस्था को बाहरी दुनिया के लिए खोलने के पीएम मोदी के फैसले के बाद भारत ने आसाधारण विकास किया है, जिससे भारत में लगातार बढ़ रहे मध्यवर्ग के लिए नए मौको की दुनिया तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि भारत अपने स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ बना रहा है, जोकि ये दर्शाता है कि 130 करोड़ की आबादी वाला देश भारत सफल संप्रभु वाला लोकतांत्रिक राष्ट्र है। ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं और पीएम मोदी भारत-आसियान और ईस्ट एशिया के शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए फिलीपींस आ रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहाकार एचआर मैकमास्टर के इंडो-पैसिफिक की पैरोकारी की। बता दें किया इंडो-पैसिफिक का अर्थ है हिंद महासागर और प्रशांत महासागर। ट्रंप ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अमेरिका साझेदार है और मित्र देश रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में क्षेत्र के विकास की कहानी उस बात को दर्शाती है, कि लोग जब अपनी जिम्मेदारी समझते हैं तो क्या-क्या संभव हो सकता है। ट्रंप द्वारा इंडो-पैसिफिक के इस्तेमाल ने भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच उस चतुष्कोणीय रणनीतिक सहयोग की अटकलों को हवा दे दी है, जिसके तहत चीन के बढ़ते प्रभुत्व पर नकेल लगाने की बात कही जा रही है।

 

Related posts

मेरठ: लाइन हाजिर होने वाले 75 पुलिसकर्मियों पर और बड़ी कार्रवाई…

Shailendra Singh

उत्तराखण्ड विस चुनावः भाजपा ने किया 64 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

kumari ashu

सेना में गोला बारूद ही नहीं जवानों-अफसरों की भी कमी: कैग रिपोर्ट

Rani Naqvi