देश राज्य

भारतीय सेना से आरएसएस स्वयंसेवकों की तुलना अपमानजनक: मायावती

Mayawati

लखनऊ। बसपा सूप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संघचालक मोहन भागवत के सेना व स्वयंसेवकों से जुड़े बयान पर आपत्ति जताया है। कहा कि भारतीय सेना से संघ स्वयंसेवकों की तुलना देशवासियों व सेना दोनों का अपमान है। भारतीय सेना के सामने विभिन्न प्रकार की चुनौती हैं, ऐसे में भागवत का बयान सेना के मनोबल को गिराने वाला है। ऐसे बयान की इजाजत समाज नहीं देगा। संघ प्रमुख को अपने गलत बयानबाजी के लिये देश से माफी मांगनी चाहिये।

Mayawati
Mayawati

बता दें कि भागवत द्वारा बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में संघ प्रमुख भागवत के दिये बयान को आपत्तिजनक ठहराते हुए मयावती ने कहा कि भागवत को अपने स्वयंसेवकों पर इतना ज्यादा भरोसा है तो सरकारी सुरक्षा कर त्याग करें। उनके सुरक्षा के लिये भारतीय कोष से लाखों की धनराशि का खर्च होती है। उन्होंने संघ पर तंज कसा कि आरएसएस के स्वंयसेवकों को यह भ्रम खत्म लेना चाहिये के वे समाज में निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। संघ अब ‘सामाजिक संगठन’ न रहकर बहुत तेजी के साथ राजनीतिक संगठन के रुप में बदल रहा है।

वहीं उनका कहना है कि स्वंयसेवक सामाजिक सेवा को ताक पर रखकर पूरी तरह से बीजेपी की चुनावी राजनीति करने में ही व्यस्त नज़र आते हैं। गौरतलब है कि संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने लग रहे आरोपों का खंडन करते हुए बीते 12 फरवरी को प्रेस नोट जारी किया है। कहा कि मोहन भागवत के भाषण में कुछ भी ऐसा व्यक्तव्य नहीं है, जिससे देश व सेना का अपमान हो। उनके भाषण को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

साथ ही वैद्य ने कहा कि भागवत के भाषण में कहा गया है कि परिस्थिति आने पर व संविधान की आज्ञा पर भारतीय सेना द्वारा सामान्य समाज को तैयार करने में 06 महीना का समय लगेगा तो वहीं संघ स्वयंसेवकों को भारतीय सेना तीन दिन में तैयार कर सकेगी। कहा कि यह सेना के साथ तुलना नहीं था, पर सामान्य समाज व स्वयंसेवकों के बीच तुलना जरुर था।

Related posts

एमएस धोनी को टी20 टीम से क्यों किया बाहर ? चीफ सलेक्टर ने बताई यह वजह

mahesh yadav

पंजाब में पानी के संकट को लेकर पंजाब सरकार ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग, जाने कैप्टन अमरिंदर ने क्या कहा 

Rani Naqvi

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, रवींद्रनाथ टैगोर ने किया था स्थापित

Aman Sharma