Breaking News featured देश

शहरों के लिए आरएसएस की नई योजना, अब सोसाइटीज में भी लगेंगी शाखाएं

rss शहरों के लिए आरएसएस की नई योजना, अब सोसाइटीज में भी लगेंगी शाखाएं

शहरी इलाकों में विस्तार के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) नया पलान बनाया है। जिसके तहत संघ अलग-अलग शहरों में रिहायशी सोसाइटीज में प्रचार केंद्र बनाए जाएंगे। इसका मतबल अब ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों से निकलकर अब संघ प्रचारक बड़े शहरों की सोसाइटी में हर दरवाजे पर पहुंचेंगे।

 

rss शहरों के लिए आरएसएस की नई योजना, अब सोसाइटीज में भी लगेंगी शाखाएं
आरएसएस

 

इस योजना को बढ़ाने के लिए सोसाइटीज में अर्पाटमेंट प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे। आरएसएस कार्यकर्ताओं में से ही किसी को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी जिसे शाखा की जानकारी हो। ये प्रमुख घर-घर जाकर अपनी सोसाइटी या अपार्टमेंट में लोगों तक संघ के विचारों को पहुंचाएंगे और उन्हें अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रमुख की जिम्मेदारी ग्रुप मीटिंग करना और सोसाइटी के दूसरे लोगों से बातचीत करना होगी। अपार्टमेंट प्रमुख साप्ताहिक और मासिक कार्यक्रम करेंगे। साथ ही वो लोगों को संघ की शाखाओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, बंगलुरु, लखनऊ, आगरा, मेरठ और गुड़गांव जैसे शहरों में जहां अपार्टमेंट्स और सोसाइटी कल्चर है, वहां प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे। दरअसल, आरएसएस का मानना है कि सोसाइटी कल्चर में शहर की बड़ी आबादी शिफ्ट हो रही है। लेकिन इन लोगों तक आरएसएस की शाखा और उसके कार्यक्रम नहीं पहुंच पाते हैं। यही वजह है कि सोसाइटी में रहने वाले समाज के पढ़े-लिखे और नौकरीपेशा तबके के बीच आरएसएस के विचार पहुंचाने के मकसद से अपार्टमेंट प्रमुख नियुक्त करने की योजना बनाई गई है।

Related posts

भारत-चीन हिंसा के बाद भारत के 34 जवान लापता, अब नहीं बचेगा चीन..

Mamta Gautam

नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप: बोले, राहुल के घोषणापत्र में पाकिस्तानी भाषा का समर्थन

bharatkhabar

यूपी के सभी जिलों में कोविड के बेड दोगुने करने के निर्देश

sushil kumar