featured देश

भारत-चीन हिंसा के बाद भारत के 34 जवान लापता, अब नहीं बचेगा चीन..

jawan 1 भारत-चीन हिंसा के बाद भारत के 34 जवान लापता, अब नहीं बचेगा चीन..

लद्दाख सीमा पर कल रात जिस तरह से भारत और चीन की हिंसक छड़प हुई है। उसमें अभी तक भारत के 3 जवान शहीद हुए और चीन के 5 जवान ढ़ेर बताए जा रहे हैं। जिसकी वजह से भारत और चीन के बीच का गतिरोध बढ़ गया है। इस बीच भारत को झटका तब लगा जब हिंसा के बाद 34 जवानों के लापता होने की रिपोर्ट सामने आयी।

chaina 1 भारत-चीन हिंसा के बाद भारत के 34 जवान लापता, अब नहीं बचेगा चीन..
टेलीग्राफ ने भारतीय सेना के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से बताया कि गलगाव घाटी में भारत और चीन के बीच कल रात आमने-सामने होने के बाद, “तीस-चालीस भारतीय सैनिक भी लापता हैं – माना जा रहा है कि या तो मारे गए या उन्हे हिरासत में लिया गया है।

वहीं आईएएनएस इंडिया की रिपोर्टर आरती टिकू सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि सूत्रों के अनुसार कुछ भारतीय सैनिक और अधिकारी लापता है। उन्हे शायद गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान बंदी बना लिया गया है। वहीं चीन कि पीपल लिबरेशन आर्मी हताहतों की संख्या बढ़ाने के लिए उन्हे पहाड़ी से फेंकने कि धमकी दे रही है।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-is-under-pressure-due-to-fear-of-china/
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि “हिंसक आमना-सामना” में एक भारतीय अधिकारी और सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। लेकिन अब अचानक से 30-40 भारतीय जवानों के लापता होने की खबर ने सबको अंदर से हिला दिया है। अगर वाकई में चीन ने भारतीय जवानों को लापता किया है तो आने वाले समय में भारत और चीन के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। जिसके परिणाम बेहद गंभीर देखेने को मिल सकते हैं।

Related posts

26 जनवरी को रखी जाएगी अयोध्या मस्जिद की नींव, नई मस्जिद में होंगी ये खासियत

Aman Sharma

मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां बंद होने की कगार पर, फूड सप्लायर कंपनी ने आपूर्ति रोकी

Rani Naqvi

कांग्रेस-भाजपा ने केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन

shipra saxena