featured बिज़नेस

मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां बंद होने की कगार पर, फूड सप्लायर कंपनी ने आपूर्ति रोकी

McDonald

नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय फूड रेस्त्रां चेन मैकडॉनाल्ड के भारतीय कारोबार की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही। उत्तर एवं पूर्वी भारत के शहरों के मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां में बर्गर, फ्रेंच फ्राइस सहित सभी मैकडॉनाल्ड खाद्य उत्पाद के लिए कच्चा माल ऑपूर्ति करने वाली कंपनी ने अब ऑपूर्ति करने से मना कर दिया है| इसके चलते उत्तर एवं पूर्व भारत के मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां बंद मुश्किल में हैं। बताते चलें कि मैकडॉनाल्ड ब्रांड से रेस्त्रा चलाने वाली अमेरिकी कंपनी भारत में अपनी दो सहयोगी कंपनियों के साथ कारोबार करती है। इसमें से एक कंपनी उत्तर एवं पूर्वी भारत में और दूसरी, दक्षिण एवं पश्चिम भारत में मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां चलाती है। मैकडॉनाल्ड की स्वामित्व वाली कंपनी ने उत्तर एवं पूर्वी भारत में कारोबार करने वाली विक्रम बख्शी की कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्रा. लिमिडेट (सीपीआरएल) से अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है।

McDonald
McDonald

बता दें कि विक्रम बख्शी की कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्रा. लिमिडेट (सीपीआरएल) को कच्ची खाद्य सामग्री ऑपूर्ति करने वाली राधाकृष्ण फूडलैंड ने अब और ऑपूर्ति करने से इनकार कर दिया है। ऑपूर्तिकर्ता कंपनी का कहना है कि उसका सीपीआरएल पर बकाया पैसा है, जो विक्रम बख्शी से मिलने के बाद भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही सीपीआरएल के भविष्य को लेकर भी संशय की स्थिति है।

वहीं मैकडॉनाल्ड के स्वामित्व वाली अमेरिकी कंपनी पहले ही विक्रम बख्शी को भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक पद से हटा चुकी है। विक्रम बख्शी की कंपनी भारत में चलने वाले 300 मैकडॉनाल्ड रेस्त्रां में से 169 का संचालन करती है। पूरी दुनिया में मैकडॉनाल्ड के 32 हजार से ज्यादा रेस्त्रां हैं, जो हर दिन करीब 6 करोड़ ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचते हैं।

Related posts

दलित बवाल के बाद आगरा और मेरठ में इन्टरनेट सेवा बाधित

Rani Naqvi

हरियाणाः गुरूग्राम को मिली ‘जीएमडीए’ द्वारा सिटी बस सेवा सौगत

mahesh yadav

11 एससी परिवारों ने बारिश की वजह से स्कूल में शरण ली, सदन में विधायक का हंगामा

Trinath Mishra