featured देश

हरियाणाः गुरूग्राम को मिली ‘जीएमडीए’ द्वारा सिटी बस सेवा सौगत

मनोहर लाल खट्टर हरियाणाः गुरूग्राम को मिली ‘जीएमडीए’ द्वारा सिटी बस सेवा सौगत

गुरूग्रामवासियों के लिए खुशखबरी है कि आगामी 15 अगस्त से गुरूग्राम शहर में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि 4 अगस्त को मुख्यमंत्री ने इस सिटी बस सेवा के अंतर्गत चलाई जाने वाली बस का निरीक्षण किया। यह बस गुरूग्राम के माता शीतला देवी माता मंदिर परिसर में खड़ी की गई है। जहां पर मुख्यमंत्री को आज माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने जाना था।

 

मनोहर लाल खट्टर हरियाणाः गुरूग्राम को मिली ‘जीएमडीए’ द्वारा सिटी बस सेवा सौगत
मुख्यमंत्री -मनोहर लाल खट्टर

बताया कि पहले चरण में गुरुग्राम में 200 बसें चलाई जाएंगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में गुरुग्राम में 200 बसें चलाई जाएंगी। और इसकी शुरूआत 15 अगस्त से होगी।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से गुरूग्राम में एक रूट पर सिटी बस सेवा की नई बसें चलेंगी।

यह रूट हुडा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन से शुरू होकर सुभाष चौंक, हीरो होंडा चौंक, बसई चौंक, रेलवे स्टेशन,

शीतला माता मंदिर रोड़, अतुल कटारिया चौंक से होते हुए हुडा सिटी सैंटर तक होगा।

गुरूग्राम में पंखे से लटका मिला महिला का शव, पति गिरफ्तार

हर महीने जीएमडीए द्वारा सिटी बस सेवा में एक नया रूट जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 मिनट के अंतराल पर ये बसें चलेंगी। इसी प्रकार,

हर महीने जीएमडीए द्वारा सिटी बस सेवा में एक नया रूट जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर ने बताया कि

सिटी बस सेवा में लोगों को कैशलेस टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

और इसके लिए डिजीटल सॉल्यूशन्स एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।

आपको बता दें कि योजना के अनुसार आगामी 15 अगस्त से 31 अगस्त तक गुरूग्राम में सिटी बस सर्विस के तहत 25 बसें चलाई जाएंगी।

यदि बस के बारे में बात की जाए तो एक बस में 37 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ लगभग 35 लोगों के खड़े होने की क्षमता है।

सभी बसें नॉन एसी हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

मॉल्डो में भारत और चीन के बीच 10 वें दौर की बातचीत जारी, सेना को पीछे हटाने को लेकर होगी चर्चा

Yashodhara Virodai

बुलेट ट्रेन के लिए मिला इस कंपनी को दूसरा ठेका, जानें निविदा लगाई कितनी कम कीमत

Trinath Mishra

किसान आंदोलन पर कनाडाई पीएम की टिप्पणी को विदेश मंत्रालय ने बताया गैर जरूरी, पहले बीजेपी के इस नेता ने भी किए थे सवाल खड़े

Trinath Mishra