Breaking News यूपी

यूपी के सभी जिलों में कोविड के बेड दोगुने करने के निर्देश

bed यूपी के सभी जिलों में कोविड के बेड दोगुने करने के निर्देश

लखनऊ। यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड के बेड को दोगुने करने के निर्देश दिए हैं। संक्रमण से बेहाल जिलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने कई महत्वपूर्ण आदेश दिए। लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर में कोरोना के मामले अनियंत्रित हो रहे हैं।

सीएम योगी ने प्रदेश भर में सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ कहा है कि कोरोना के मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। इसको देखते हुए योगी सरकार ने केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में काम करने के निर्देश दे दिए हैं। अब यहां पर सिर्फ कोरोना के मरीज भर्ती हो सकेंगे।

दूसरी बीमारियों के इलाज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। हालांकि केजीएमयू में आपातकालीन परिस्थितयों में आने वाले महिलाओं के प्रसव आदि और हृदय रोग के मरीजों का इलाज किया जाएगा। बाकी दूसरे रोगों के मरीजों के इलाज पर फिलहाल अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है।

Related posts

उत्तर प्रदेश में आज से खुले स्कूल और कॉलेज, ऑफलाइन होगी पढ़ाई

Rahul

योगी सरकार ने यूपी में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के ऑडिट के लिए 11 कमेटियों के गठन का लिया फैसला

Rani Naqvi

पैरास्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इन्फिनिटी राइड का आयोजन, एके रतूड़ी, डीजीपी ने दिखाई हरी झंड़ी

bharatkhabar