featured यूपी राज्य

ताजमहल में नमाज पर रोक लगे और शिव चालीसा की इजाजत मिले: आरएसएस

taj mahal

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति ने मांग की है कि ताजमहलमें होने वाली नमाज पर रोक लगाई जाए। आरएसएस से संबध्द इस संगठन के सचिव डॉक्टर बालमुकुंद पांडे ने मीडियी से बात करते हुए कहा कि ताजमहल एक राष्ट्रीय धरोहर है। फिर मुस्लिमों को राष्ट्रीय धरोहर का इस्तेमाल करने दिया जा रहा है। ताजमहल परिसर में होने वाली नमाज को बैन किया जाना चाहिए। डॉक्टर पांडे ने मांग की है कि अगर परिसर में नमाज करने की अनुमति है तो हिंदुओं को भी शिव चालीसा का पाठ करने दिया जाए।

taj mahal
taj mahal

बता दें कि नमाज की वजह से ताजमहल को शुक्रवार को बंद रखा जाता है। हाल ही में ताजमहल के भीतर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा शिव चालीसा का पाठ किए जाने को लेकर मामला बढ़ गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्राचीन शिव मंदिर है को तोड़कर ताजमहल बनाया गया है , जिस वजह से उन्हें वहां शिव चालीसा के पाठ का अधिकार है।

वहीं उनका ये भी कहना है कि इस बात के सबूत मौजूद हैं कि शिव मंदिर को हिंदू राजा ने बनवाया था। डॉक्टर पांडे का दावा है कि ताजमहल प्यार की निशानी नहीं है, क्योंकि शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की मौत के 4 महीने के भीतर शादी कर ली थी। हम और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और विस्तार से इसे सबके सामने रखेंगे। हम वो तथ्य भी जुटा रहे हैं कि कैसे शिव मंदिर को ढहाकर मुस्लिम शासक ने ताजमहल बनवाया था।

Related posts

भारत एनएसजी में होने का अधिकारी है: अमेरिका

bharatkhabar

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट सीरीज में शानदार जीत

shipra saxena

अल्मोड़ा: 1 लाख से अधिक कीमत की अवैध चरस, आरोपी गिरफ्तार

Rahul