Breaking News featured खेल

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट सीरीज में शानदार जीत

Test match 4 भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट सीरीज में शानदार जीत

विशाखापट्टनम। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक शानदार जीत हासिल की है। दूसरे टेस्ट में इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रनों से हराकर 1-0 से बढ़त हासिल की। भारत ने पहली पारी 455 और दूसरी पारी 204 रनों बनाए तो वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 255 और दूसरी पारी में सिर्फ 158 रन ही बनाए। टेस्ट सीरीज की दूसरी पारी में अश्विन ने 3 विकेट और शमी -जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारत 5 मैचों में इंग्लैंड के मुकाबले 1-0 से बढ़त बना चुका है।

test-match

इस जीत के बाद से बतौर कप्तान विराट कोहली ने शतक बनाने के मामले में लिजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी कर ली है। हांलाकि अभी भी कोहली मोहम्मद अजरुद्दीन और सुनील गावस्कर से कुछ शतक पीछे है। विराट ने विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 187 रन और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे लेकिन उनके बाद मैदान में कोई भी क्रिकेटर टिक नहीं पाया। अजिंक्य रहाणे ने 26 और जयंत यादव नाबाद 27 की बदौलत दूसरी पारी में 204 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 405 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इससे पहले भारत ने मैन ऑफ द मैच चुने गए कप्तान कोहली ने 167 और चेतेश्वर पुजारा 119 की बदौलत पहली पारी में 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी महज 255 रनों पर सिमट गई।

इंडियन क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 204 रनों की बढ़त के सहारे 405 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। शुरुआत में इंग्लैंड ने धुंधाधार पारी की शुरुआत की लेकिन लंबे इंतजार के बाद अश्विन को 75 रने के स्कोर पर सफलता मिली। अश्विन ने मात्र 25 रन बनाकर हसीब को पवेलियन लौटा दिया और अंतिम ओवर में जडेजा ने एलिस्टर कुक को 54 रनों पर आउट कर दिया।

 

Related posts

स्वतंत्रता दिवस: कड़ी सुरक्षा घेरे में लाल किला

bharatkhabar

SC कोलेजियम ने उत्तराखंड के चीफ जस्टिस जोसेफ की पदोन्नति मामले पर फैसला टाला

Rani Naqvi

गांवों में देंगे रोजगार, रोकेंगे पलायन: पंचायती राज मंत्री

Shailendra Singh