featured

साउथ चाइना सी के विवादित आइलैंड पर रॉकेट लॉन्चर्स तैनात

china साउथ चाइना सी के विवादित आइलैंड पर रॉकेट लॉन्चर्स तैनात

वियतनाम के मिलिट्री कॉम्बैट डायवर्स को पीछे हटाने के लिए चीन ने साउथ चाइना सी के विवादित आइसलैंड पर अपने रोकेट लॉन्चर्स तैनात किए हैं। जिसका खुलासा बीजिंग के सरकारी मीडिया ने किया है। जानकारी के लिए बता दें कि साउथ चीन सी में चीन के आक्रामक रुख का अमेरिका के अलावा भारत भी विरोध करता रहा है। अब चीन के उठाए इस कदम से कयास लगाए जा रहे हैं कि एरिया तनावपूर्ण स्थिती पैदा हो सकती है।

china साउथ चाइना सी के विवादित आइलैंड पर रॉकेट लॉन्चर्स तैनात

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक न्यूज़पेपर डिफेंस टाइम्पस ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया की विवादित स्प्रैटली आइलैंड ने फियरी क्रॉस रीफ पर चीन ने नॉरिनको CS/AR-1 55 mm एंटी फॉगमैन रोकेट तैनात किया है, ऐसा दुश्मनों पर हमला करने और अपनी क्षमता आंकने के लिए किया है। हालांकि ये रोकेट लॉन्चर्स कब तैनात किए गए इसका खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया गया।
इस बारे में चीन का कहना है कि वह चाइना सी के आइलैड्स पर मिलिट्री कंस्ट्रक्शन उतना ही करेगा जितना उसके लिए जरूरी है। आपको बता दें कि अमेरिका साउथ चाइना सी में मिलिट्री की तैनाती को लेकर बीजिंग का हमेशा आलोचना करता रहा है।

विवाद की असली वजह
साउथ चाइना सी का करीब 35 लाक स्क्वेयर एरिया विवादित है। साथ ही यहां तेल और गैस के बड़े भंडार भी हैं। अमेरिका के मुताबिक इलाके में 213 अरब बैरल तेल और 900 ट्रिलियन क्यूबिक फीट नेचुरल गैस हैं।

Related posts

मालदीव में एयर इंडिया का विमान गलत रन-वे पर उतरा,136 यात्री बाल बाल बचे

rituraj

जानें,सामान्य आरक्षण का विरोध और समर्थन करने के पीछे का राजनीतिक समीकरण

mahesh yadav

इंडोनेशिया के जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा यात्री विमान क्रैश, 189 लोग थे सवार

Rani Naqvi