featured दुनिया

मालदीव में एयर इंडिया का विमान गलत रन-वे पर उतरा,136 यात्री बाल बाल बचे

मालदीव में एयर इंडिया का विमान गलत रन-वे पर उतरा,136 यात्री बाल बाल बचे

नई दिल्ली: मालदीव में एयर इंडिया का विमान शुक्रवार की शाम हादसे का शिकार होते-होते बच गया। विमान में 136 यात्री सवार थे। मालदीव के वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक निर्माणाधीन रन-वे पर विमान उतरते ही हड़कंप मच गया। पायलट की सूझ-बूझ से बड़ी घटना होते-होते टल गई।

 

air india मालदीव में एयर इंडिया का विमान गलत रन-वे पर उतरा,136 यात्री बाल बाल बचे

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘प्रायोगिक शिक्षा गांधीजी की नई तालीम’ का विमोचन किया

 

मालदीव के जिस रनवे पर विमान उतरा, वह ‘नॉन ऑपरेशनल’ था और उस पर निर्माण कार्य चल रहा है। लैंडिंग के बाद विमान के दो टायर फट गए, लेकिन उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 263 शुक्रवार को मालदीव के लिए रवाना हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट को गलत निर्देश मिलने के कारण विमान को एक ऐसे रन-वे पर उतरा गया, जो फंक्शनल नहीं था। इस रन-वे का निर्माण कार्य चल रहा है।

 

एयर इंडिया के जिस विमान से यह घटना हुई, उसमें 136 यात्री सवार थे। एक छोटी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन पायलट की समझदारी से विमान को सही तरीके से रन-वे पर उतार लिया गया। हालांकि उतरने के बाद विमान के दो टायर पूरी तरह फट गए। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की UN के पूर्व महासचिव ने की तारीफ
दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकी लाल किले के पास से गिरफ्तार, दोनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले

 

By: Ritu Raj

Related posts

अयोध्या विवाद मामले में फैसले से पहले पीएम मोदी ने की लोगों से ये अपील

Rani Naqvi

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केरल में बारिश और बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ट्वीट किया

Rani Naqvi

सीएम योगी ने महानवमी के दिन कन्याओं के चरण पखार मां भवानी की आराधना

Neetu Rajbhar