featured देश राज्य

हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर सुरंग बना कर लुटेरों ने लुटी बैंक

bank robber

मुंबई। महाराष्ट्र में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो बैंक लुटने से भी नहीं कतरा रहे और बैंक लुटने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। महाराष्ट्र में लुट का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें लुटेरों ने एक हॉलीवुड की फिल्म द बैंक जॉब के तर्ज पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जुईनगर शाखआ में डाका डालने के लिए 25 फुट लंबी सुरंग खोद डाली। बैंक के 225 में से 30 लॉकरों को तोड़ कर बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण उड़ा लिए। प्रारंभिक जांच में इसका कुल मूल्य एक करोड़ आंका गया है।

bank robber
bank robber

बता दें कि बैंक का एक ग्राहक बीते सोमवार सुबह 11 बजे अपना लॉकर देखने के लिए लॉकर रूम में गया था, जहां सुरंग देखकर वह भौंचक रह गया। चोरी की वारदात को शनिवार या रविवार को अंजाम देने का संदेह जताया जा रहा है। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बताया कि चोरों ने मई में बैंक के बगल में एक दुकान किराये पर ली थी। वे सुरंग खोद कर लॉकर रूम तक पहुंच गए। नगराले ने आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित करने की बात कही है।

वहीं चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले इलाके और बैंक के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली थी। हालांकि, वे कैश रिजर्व को नहीं खोल सके। लूटे गए माल की छानबीन की जा रही है, जिसका मूल्य करोड़ों रुपये में हो सकता है। चोरी का पता लगने के बाद बैंक प्रभावित ग्राहकों की पुष्टि करने में जुटा है।

Related posts

जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आज फिर होगी पूछताछ

Rahul

पीओके में सड़क पर उतरे लोग, लगे आजादी ने नारे

shipra saxena

बैंको का निजीकरण नहीं, जीएसटी लागू करना लक्ष्य : जेटली

bharatkhabar