Breaking News featured देश

पीओके में सड़क पर उतरे लोग, लगे आजादी ने नारे

protest in Pok against Pakistan government demanding removal of pak force पीओके में सड़क पर उतरे लोग, लगे आजादी ने नारे

मुजफ्फराबाद। भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही। एक ओर जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उन्हीं की सरजमी पर घेरा जा रहा है तो अब सरकार के खिलाफ आजादी की लड़ाई काफी लेज हो गई है। ताजा मामला पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में उठी नारेबाजी का है। खबर के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई और वहां से पाकिस्तानी फौज को हटाने की मांग की गई।

protest-in-pok-against-pakistan-government-demanding-removal-of-pak-force

प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग है कि वो अब सिर्फ आजादी चाहते है इसलिए पाकिस्तान सरकार यहां से अपनी फौज हटा ले क्योंकि अब वो इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने नवाज और राहिल पर निशाना साधते हुए कहा कि शरीफ जहां जाते है उनके साथ राहिल रहता है। वहीं इस विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी बरसाई।

ये ऐसा पहला मामला नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाफ बगावत की आवाज उठी हो इससे पहले भी पीओके में कई बार प्रदर्शन किए जा चुके है। जिनमें मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी, मीरपुर, गिलगित, डायमर व नीलम घाटी के इलाकों में किया जा चुका है। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान की ओर ये यहां पर बच्चों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है और मदरसों में बच्चों को आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके चलते उनकी जिंदगी काफी प्रभावित हुई है।

गौरतलब है कि भारत हमेशा से ही पाकिस्तान में चल रहे आतंकी अड्डों का मुद्दा उठाता रहा है लेकिन पाकिस्तान लगातार अपनी जमीन का आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से इंकार करता चला आया है। इन आतंकी संगठनों में लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान आदि शामिल है। इसके साथ ही हाल ही में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में पीओके में घुसकर लगभग 50 आतंकियों को मार गिराया था और इस बात की पुष्टि एलओसी पर रह रहे चश्मदीदों और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की जा चुकी है।

Related posts

नागपुर में बोले मोदी, कैश ज्यादा होगा तो अच्छा कम और बुरा ज्यादा होगा

kumari ashu

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने फेंका ग्रेनेड, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी 

Saurabh

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने की कांग्रेस नेतृत्व की प्रशंसा

Rani Naqvi