Breaking News राज्य

आयकर विभाग ने शशिकला के ठिकानों पर की छापेमारी, करोड़ो रुपये की कर चोरी का खुलासा

VK Sasikala EPS आयकर विभाग ने शशिकला के ठिकानों पर की छापेमारी, करोड़ो रुपये की कर चोरी का खुलासा

चेन्नई। तमिलनाडु कि दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के बाद उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक की कमान संभालने वाली वीके शशिकला और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रेड डाली है। आयकर विभाग को रेड के दौरान पता चला है कि शशिकला और उसके सहयोगियों ने करीब 1430 करोड़ रूपये की कर चोरी की है। विभाग ने इसी के साथ संभावित ठिकानो से सात करोड़ रुपये के आभूषण भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि नौ नवंबर को भी शशिकला के 187 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वहां से मिले साक्ष्यों के आधार पर टीम ने देश में फैले शशिकला और उसके सहयोगियों के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।VK Sasikala EPS आयकर विभाग ने शशिकला के ठिकानों पर की छापेमारी, करोड़ो रुपये की कर चोरी का खुलासा

वीके शशिकला के बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और पुडुचेरी में दिनाकरन के फार्म हाउस को भी विभाग ने खंगाला, इसी के साथ दक्षिण भारत का जया टीवी भी टीम के निशाने पर है। ठिकानों पर छापेमारी को लेकर आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जया टीवी के साथ नौ अन्य ऐसी कंपनिया की जांच में पता चला है कि कर चोरी कैसे की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि कंपनियों को खड़ा करने में जो धन लगाया गया उसके स्त्रोत का पता नहीं चल पाया है। उनका कहना था कि रेड के दौरान हीरे जब्त करने के साथ व 15 बैंक लॉकरों व कई खातों को फ्रीज भी किया गया है।

गौरतलब है कि वीके शशिकला इस समय आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलुरु की एक जेल में सजा काट रही हैं। वहीं उनके भतीजे और अन्नाद्रमुक के बर्खास्त उप महासचिव दिनाकरन ने कहा कि शशिकला और उन्हें राजनीति से हटाने की साजिश रची जा रही है। हमे राजनीति से हटाने के लिए ही छापेमारी की जा रही है। दिनाकरन के धड़े के नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी की द्रमुक के अध्यक्ष एम करुणानिधि की मुलाकात के बाद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

Related posts

जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, पहले चरण में तैयार होंगे सिर्फ दो रनवे

Aman Sharma

चुनाव ड्यूटी पर तैनात छत्तीसगढ़ के जवान ने कंपनी कमांडर को गोली मारी

Trinath Mishra

उत्तराखंडःसीएम ने ड्रोन एप्लिकेशन अनुसंधान केन्द्र एवं साईबर सुरक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया

mahesh yadav