featured Breaking News देश

आरके नगर उपचुनावः दिनाकरण ने दर्ज की शानदार जीत, अम्मा की विरासत पर ठोंका दावा

dina karan आरके नगर उपचुनावः दिनाकरण ने दर्ज की शानदार जीत, अम्मा की विरासत पर ठोंका दावा

नई दिल्ली। आरके नगर उपचुनाव में कल काउंटिंग खत्म हुई और टीटीवी दिनाकरण ने 40 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की।जेल में बंद वीके शशिकला के भतीजे दिनाकरण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन को 40 हजार 707 मतों के अंतर से हराया। अपनी शानदार जीत के बाद दिनाकरण ने दावा ठोका है कि अम्मा यानी जयललिता की राजनीतिक विरासत के असली उत्तराधिकारी वहीं हैं।

 

dina karan आरके नगर उपचुनावः दिनाकरण ने दर्ज की शानदार जीत, अम्मा की विरासत पर ठोंका दावा

बते दें कि पिछले साल जयललिता के निधन की वजह से उपचुनाव कराने की जरुरत पड़ी। उस वक्त अम्मा इस सीट से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं। गौरतलब है कि दिनाकरण की जीत का अंतर जयललिता से बेहतर रहा।जयललिता ने इस विधानसभा सीट पर 2016 में 39 हजार 545 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। दिनाकरण को 89 हजार 13 मत मिले जबकि मधुसूदनन को 48 हजार 306 वोट मिले।

जीत की खुशी में दिनाकरण ने कहा कि ये हम सबकी जीत है और मौजुदा सरकार 2 महीने के अंदर ही गिर जाएगी। AIADMK का सिंबल दो पत्ती है जो जीत का प्रतीक है, लेकिन अब ये गुंडो का प्रतीक है, वो कैसे जीत सकते हैं।

Related posts

एनसीबी ने इस मंत्री के दामाद को किया गिरफ्तार, आवास पर चल रही छापेमारी

Aman Sharma

लखनऊ में कोविड-19 को लेकर अब तक की सबसे बड़ी तैयारी

Aditya Mishra

मुलायम मेरे नेता ही नहीं पिता भी : अखिलेश

shipra saxena