featured देश बिहार राज्य

RJD नेता रघुवंश प्रसाद का बीजेपी से सवाल कहा, कीमती जमीन खरीदने के लिए पैसे कहां से आए?

12 62 RJD नेता रघुवंश प्रसाद का बीजेपी से सवाल कहा, कीमती जमीन खरीदने के लिए पैसे कहां से आए?

पटनाः बिहार राजनीति इन दिनो कुछ ज्यादा सक्रिय होती जा रही है। वहीं राजनीतिक जानकार इसे आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी मान रही है। बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया। इसी कडीं को आगे बढाते हुए राष्ट्रीय जनता दल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है।

RJD नेता रघुवंश प्रसाद
RJD नेता रघुवंश प्रसाद

कीमती जमीन खरीदने के लिए पैसे कहां से आए?  

जोरदार हमला बोलते हुए राजद नेता ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय को सुसज्जित करने में 1400 करोड़ रुपये और देश के विभिन्न राज्यों में जिला कार्यालयों को बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपये की कीमती जमीन की खरीद के लिए पैसे कहां से आए। इस दौरान राजद नेता ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने किया किसानों के साथ छलावा

बीजेपी से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने देश के सभी मतदान केंद्रों पर अपनी पार्टी के 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को बाइक उपलब्ध कराई। इसके साथ ही बीजेपी सक्रिय कार्यकर्ता को बाइक के लिए अलग से पेट्रोल की राशि भी दे रही है। केंद्रीय कार्यालय और जिला कार्यालयों को बनाने के लिए कीमती जमीन की खरीद के लिए राशि कहां से आई इसे पार्टी को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के लोग इसे जानना चाहते हैं।

Related posts

राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल-सोनिया ने अर्पित की श्रद्धांजलि

bharatkhabar

ब्राजील में राष्ट्रपति पद के दावेदार जैर बोलसोनारो पर हमला

rituraj

अनुच्छेद 370 को हटाना एक आंतरिक प्रशासनिक मामलाः उपराष्ट्रपति

bharatkhabar