featured देश यूपी राज्य

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने किया किसानों के साथ छलावा

08 67 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने किया किसानों के साथ छलावा

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद कहीं विकास की परछाईं तक नहीं दिखाई पड़ रही है। प्रदेश की प्रगति के झूठे दावों के विज्ञापन छपे देखकर भाजपा नेता भले खुश हों लेकिन सच तो यह है कि जनसाधारण इसे अपने साथ क्रूर मजाक के तौर पर ही ले रहा है।

अखिलेश यादव और पीएम मोदी
अखिलेश यादव और पीएम मोदी

कर्जमाफी के नाम पर किया गया धोखा

इस दौरान अखिलेश ने कहा इसकी भरपाई के लिए ही प्रधानमंत्री जी का भी दौरा तेज हो गया है भाजपा ने किसानों को सर्वाधिक उपेक्षित कर रखा है जबकि कृषि प्रदेश की रीढ़ है। उत्तर प्रदेश के करोड़ों किसानों को कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया गया है। सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार के दामों की तुलना में किसानों को 14 प्रतिशत कम दाम देती है। यहां किसान को हर तरह से लूटा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के शिलान्यास वाले बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया जोरदार पलटवार

भाजपा के लाख दावों के बावजूद हकीकत कुछ और है

उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक उद्योगपतियों के 3 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर जता दिया है कि उसकी प्राथमिकता में किसान नहीं पूंजी घराने हैं। किसानों को लुभाने के लिए भाजपा चाहे जो प्रचार करे, हकीकत यह है कि केंद्र में उसकी सरकार बनते ही हजारों किसानों की आत्महत्याएं भाजपा शासित राज्यों महाराष्ट्र,  मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुई हैं।

फसल बीमा के नाम पर छल रही है सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को भाजपा सरकार फसल बीमा के नाम पर भी छल रही है। वास्तव में इस योजना का लाभ किसानों को नहीं बीमा कंपनियों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी देश की तस्वीर और तकदीर बदलने के वायदे तो बड़े-बड़े कर रहे हैं पर जमीन पर उनकी एक भी योजना लागू नहीं दिख रही है। किसानों को ऐसे तमाम भाजपा के नेता गुमराह करने में रात-दिन एक किए हुए जो कभी खेत की मेड़ तक भी नहीं गए। इससे बड़ी त्रासदी क्या हो सकती है कि भाजपा भी किसानों के हितों की बात करती है जबकि इस सच्चाई से सभी अवगत हैं कि भाजपा का किसानों से कोई लेना-देना कभी नहीं रहा।

Related posts

नेताओं और सासंदों के बीच जमकर कर हुई मारपीट, कई घायल..

Rozy Ali

अमेरिका ने की अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले की निंदा

Srishti vishwakarma

म्यांमार में हुए तख्तापलट की जो बाइडेन ने की आलोचना, नए प्रतिबंध लगाने की दी चेतावनी

Aman Sharma