featured देश

CBI के नए चीफ बने ऋषि कुमार शुक्ला, MP सीएम ने DGP पद से हटाया था

cbi CBI के नए चीफ बने ऋषि कुमार शुक्ला, MP सीएम ने DGP पद से हटाया था

नई दिल्ली। CBI के नए चीफ के रूप में ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति हुई है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने उनकी सीधे नियुक्ति की है, जबकि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली चयन समिति की दूसरी बार बैठक हुई थी। बता दें कि ये वही शुक्ला हैं, जिन्हें मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 4 दिन पहले DGP पद से हटना पड़ा था। 29 जनवरी को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शुक्ला को हटाकर वीके सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया था। शुक्ला को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है। लिहाजा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही उनके विदाई की चर्चा शुरू हो गई थी। आइए जानते हैं ऋषि कुमार शुक्ला के बारे में।

cbi CBI के नए चीफ बने ऋषि कुमार शुक्ला, MP सीएम ने DGP पद से हटाया था

 

बता दें कि 1983 बैच के ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश काडर के IPS हैं। बता दें कि लंबे गैप के बाद सीबीआई के डायरेक्टर पद पर किसी की नियुक्ति हुई है। सूत्रों की मानें, तो नए डायरेक्टर का कार्यकाल 1 फरवरी, 2019 से अगले 2 साल तक रहेगा। शुक्ला मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पोस्टिंग CSP रायपुर हुई। वे दामोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी रहे हैं। 2009-12 तक शुक्ला एडीजी इंटेलिजेंस ब्यूरो भी रह चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइमरी एजुकेशन के बाद शुक्ला आगे की पढ़ाई के लिए कोलकाता चले गए। IIT में कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने आईपीएस के लिए तैयारी शुरू की और यूपीएससी क्रैक किया। वे अभी तक मप्र के डीजीपी थे। चार दिन पहले ही कमल नाथ सरकार ने उन्हें पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन बनाया था।

Related posts

उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, नहीं चाहिए किसी मामले में सहमति

Ankit Tripathi

योगी कैबिनेटः विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसको मिला कौन सा पद

kumari ashu

अफगानिस्तान में तालिबान शासन को चीन और रूस देगा मान्यता ! सरकार से करेगा दोस्ती

Rahul