featured बिहार राज्य

नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

bihar नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

 

पटना। बिहार के जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद से इस रूट पर सभी यात्री ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। उत्तर-प्रदेश से आने वाली ट्रेनों को छपरा वाया मुजफ्फरपुर-छपरा की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच का जिम्मा सीआरएस पूर्वी सर्किल लतीफ खान को दिया गया है।

bihar नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

बता दें कि रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जोगबनी से आनंद विहार आ रही ट्रेन संख्या 12487 (सीमांचल एक्सप्रेस) सुबह तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड को पार की और तीन बजकर 58 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में इसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया है और इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं। सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव अभियान के लिए राहत ट्रेन को भी घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है।

Related posts

लखनऊ में लॉकडाउन रहेगा या नहीं स्थिति साफ नहीं, इतने दिनों के लिए राजधानी में लगी धारा 144

Shailendra Singh

अभी-अभी: उत्तराखंड पुलिस ने 20 दिन में काटे 5 करोड़ के चालान

Nitin Gupta

मानसून की पहली बारिश में डूबी दिल्ली, आज भी होने के आसार

mohini kushwaha