खेल

प्रेशर में कैसे खेला जाता है इसकी मिसाल पंत : युवराज

spo 5 प्रेशर में कैसे खेला जाता है इसकी मिसाल पंत : युवराज

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत के 57 रनों की जुझारू पारी की बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि दबाव में कैसे खेला जाता है पंत इसके मिसाल हैं।

spo 5 प्रेशर में कैसे खेला जाता है इसकी मिसाल पंत : युवराज

रिषभ ने आरसीबी के खिलाफ 57 रनों की जुझारू पारी खेली| फिर भी दिल्ली की टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्‍लेबाज ने यह पारी तब खेली जब कुछ दिन पहले ही पिता के आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्‍कार कर टीम के साथ जुड़े। रिषभ के लिए पिता की इस तरह अचानक मौत किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं, लेकिन रिषभ ने अपनी मनोस्थिति को बखूबी नियंत्रित किया और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करते रहे।

युवराज सिंह ने पंत की इस पारी पर ट्वीट कर कहा कि मुझे तुम्हारे पिता के निधन का बहुत दुख है। इस कठिन परिस्थिति में भी तुमने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया। दबाव में कैसे खेला जाता हैं तुम इसके मिसाल हो।

Related posts

IN vs WEST INDIES: 6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, कोहली को मिल सकता है रेस्ट

Saurabh

भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर

Rahul

T20 में आज ही के दिन विराट कोहली ने रखा था कदम, फिर बना इतिहास

Aditya Mishra