featured खेल

IN vs WEST INDIES: 6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, कोहली को मिल सकता है रेस्ट

Rohit Sharma and Virat Kohli IN vs WEST INDIES: 6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, कोहली को मिल सकता है रेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले के लिए उतरेगी। 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि 3 टी-20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

IND vs WI Series: Schedule, Squad, Date, Time, Venue, Live

IN vs WEST INDIES: 6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले के लिए उतरेगी। 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि 3 टी-20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इन मैचों की कप्तानी भारतीय वनडे और टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा करेंगे। रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कप्तानी के लिए तैयार और फिट हैं।

मुकाबले में रोहित शर्मा बतौर कप्तान नजर आएंगे

अफ्रीका के दौरे में चोट की वजह से रोहित शर्मा नहीं जा पाए थे। उनकी जगह पर केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी। लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा बतौर कप्तान नजर आएंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी रोहित को फिटनेस पर फोकस करने के सुझाव दिए हैं। रोहित शर्मा कई बार अपनी फिटनेस और वजन को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। रोहित को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंपी गई थी। उससे पहले विराट के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टी-20 का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित वेस्टइंडीज के भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट हैं और उन्हें एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट भी आसानी से मिल जाएगा।

विराट कोहली को दिया जा सकता है ब्रेक

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को ब्रेक भी दिया जा सकता है। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ने अचानक से कप्तानी छोड़कर सभी को हैरानी में डाल दिया था। कप्तानी छोड़ने के बाद उनके BCCI के साथ मतभेद की खबरें भी सामने आई थी। जिसके बाद अब विराट कोहली ब्रेक पर रहेंगे।

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 16 फरवरी से शुरू होगी

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं 9 फरवरी दूसरा वनडे और 11 फरवरी को तीसरा वनडे भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इसके बाद भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज 16 फरवरी से शुरू होगी। कोलकाता में दोनों टीमों की बीच 16 फरवरी को पहला टी-20 खेला जाएगा। वहीं 18 फरवरी को दूसरा टी-20 और 20 फरवरी को तीसरा टी-20 कोलकाता में ही खेला जाएगा।

Related posts

मेट्रो किराया पर सीएम केजरीवाल की नाराजगी, ‘मेट्रो में लोग नहीं होंगे तो फायदा कैसे होगा ?’

Pradeep sharma

पाकिस्तान में लाहौर एसेंबली के पास धमाका, 16 लोगों की मौत कई घायल

shipra saxena

अमेरिका की समझ पर सवाल उठाते-उठाते अपनी समझ का मजाक बनवा बैठे इमरान खान

Rani Naqvi